देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 400 वां प्रकाश उत्सव 13 मई को

भव्य आयोजन राजधानी भोपाल में, भाग लेंगे राज्यपाल महोदय, मुख्यमंत्री जी एवं अन्य मंत्रीगण

भोपाल । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से मध्‍यप्रदेश (Madhya Pradesh) के अनेक जिलों में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी (Sri Guru Tegh Bahadur Sahib Ji) के 400 वां प्रकाश पर्व (400th Prakash Parv) का आयोजन समपन्न हुए हैं। इसी श्रंखला में 13 मई शुक्रवार को शाम 5:30 बजे से राजधानी भोपाल (Bhopal) के रविंद्र भवन (Ravindra Bhavan) में भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमें कि भोपाल समेत सीहोर, विदिशा, आष्टा, रायसेन समेत आसपास के क्षेत्रों से अनेक प्रबुद्धजन, अधिवक्ता चिकित्सक इत्यादि सनातन धर्म के विभिन्न समाजों के श्रेष्ठीजन भाग लेंगे। उक्त बातें बुधवार को पत्रकार-वार्ता को सम्बोधित करते हुए श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 400 वां प्रकाश उत्सव आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता नैमेश सेठ ने कहीं । पत्रकार-वार्ता में सरदार जसपाल सिंह गिल, सरदार हरप्रीत सिंह सलूजा भी उपस्थित थे ।

याद किया जाएगा गुरुओं के बलिदान को
उन्होंने कहा, श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी ने स्वयं को, अपने पुत्र और पुत्रों के बच्चों तक को सनातन धर्म और भारतीय प्राचीन परम्पराओं के रक्षार्थ समर्पित कर दिया था, ऐसे महान गुरु को आज बार-बार याद करने का समय है। इसलिए इस आयोजन में समाज के हर वर्ग के लोग उपस्थित होंगे । सेठ ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रकाश पर्व के इस भव्य आयोजन में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

अध्यक्षता करेंगे महामहिम और मुख्य अतिथि होंगे मुख्यमंत्री
आयोजन के सबंध में पंजाबी साहित्य अकादमी निदेशक नीरू सिंह ज्ञानी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य प्रदेश के राज्यपाल महामहिम मंगुभाई पटेल करेंगे। मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होंगे । मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल के कुलाधिपति पद्मश्री डॉ. सरदार हरमेन्द्र सिंह बेदी उपस्थित रहेंगे । डॉ. बेदी का मुख्य उदबोधन सनातन धर्म की रक्षा के लिए श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के द्वारा किए गए कार्यों एवं बलिदान पर केन्द्रित होगा।

उन्होंने बताया समारोह के विशिष्ट अतिथि संस्कृति पर्यटन एवं आध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग होंगे । आयोजन समिति के संयोजक नेत्र शल्य चिकित्सक एवं चेयरमैन मातोश्री नेत्रालय भोपाल डॉक्टर पी. एस. बिंद्रा रहेंगे । पंजाबी साहित्य अकादमी निदेशक सुश्री ज्ञानी का कहना यह भी था कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी पर आयोजित यह कार्यक्रम स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के अंतर्गत किया जा रहा है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से हो रहा है आयोजन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से आयोजित होने वाले इस समारोह में सीहोर, रायसेन, विदिशा, नर्मदापुर सहित भोपाल महानगर एवं आसपास के सिख संगत समेत अन्य समाज बंधु भी बड़ी संख्या में सम्मलित हो रहे हैं। इस मौके पर प्रकट भए गुरु तेग बहादुर जी नामक रंगमंचीय आयोजन किया जाएगा। जिसके निर्देशक रंगमंच पटियाला होंगे । साथ ही व्याख्यान एवं लाइट व साउंड प्रोग्राम का आयोजन है।

उल्लेखनीय है कि ”हिंद की चादर” मानवता के रक्षक श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400 वें प्रकाश पर्व को विश्व भर में अपार श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया जा रहा है । कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में है। समाज जन इस कार्यक्रम के जरिए श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके द्वारा बताए मार्ग पर चलने के लिए संकल्पित होगें ।

एजेंसी/हि.स.

Share:

Next Post

इस स्टार खिलाड़ी ने जब कहा- मैं 5 'गर्लफ्रेंड' संग रात गुजारता हूं!

Wed May 11 , 2022
नई दिल्ली: फुटबॉल जगत में शानदार स्ट्राइकर में गिने जाने वाले नॉर्वे के फुटबॉलर अर्लिंग हॉलैंड आजकल चर्चा का विषय बने हुए हैं. चर्चा उनके बोरुसिया डॉर्टमुंड क्लब से इंग्लिस प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर सिटी में ट्रांसफर को लेकर है. इस ट्रांसफर की खबरों के अलावा हॉलैंड एक और वजह से चर्चा में हैं. असल […]