देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में कोरोना के 41 नये मामले, 61 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 41 नये मामले (41 new cases of corona last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 61 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 53 हजार 516 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में लगातार छठवें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 47 नये संक्रमित मिले थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 6,122 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 41 पॉजिटिव और 6,081 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 26 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.6 रहा। नये मामलों में भोपाल में 13, इंदौर में 7, दतिया, नर्मदापुरम, जबलपुर, कटनी, खरगोन, रायसेन, सागर और उज्जैन में 2-2 तथा बालाघाट, डिंडौरी, मुरैना, नरसिंहपुर और सीहोर में 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं, जबकि राज्य के 37 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। राहत की बात है कि राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां छह दिन से मृतकों की कुल संख्या 10,770 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 99 लाख 07 हजार 364 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,53,516 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,42,368 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 61 मरीज गुरुवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 398 से घटकर 378 रह गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 20 जिले अब भी पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 01 सितंबर को शाम छह बजे तक 60 हजार 886 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 12 करोड़, 87 लाख, 31 हजार 503 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्र: दुष्कर्मियों-आतंकियों को अब आखिरी सांस तक रहना होगा जेल में

Fri Sep 2 , 2022
– प्रदेश में 12 हजार से अधिक बंदी काट रहे आजीवन कारावास की सजा भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की अध्यक्षता में गुरुवार को मंत्रालय में विभिन्न अधिनियमों में आजीवन कारावास से दंडित बंदियों (prisoners sentenced to life imprisonment) की रिहाई की अवधि की प्रस्तावित नीति -2022 (release period Proposed […]