बड़ी खबर

भारत-पाकिस्तान सीमा पर Rs 42 crore की हेरोइन बरामद, एक गिरफ्तार

चंडीगढ़/फ़िरोज़पुर। पंजाब पुलिस ने इंटेलिजेंस द्वारा मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को ज़िला फाजिल्का की भारत-पाक सीमा (Indo-Pak border) से 8.5 किलोग्राम हेरोइन (8.5 kg heroin ) के आठ पैकेट बरामद किये हैं। जिनकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में 42 करोड़ रुपये (Price Rs 42 crore in the international market) आंकी गई है। चूंकि इलाका सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के नियंत्रण अधीन पड़ते सरहदी क्षेत्र से सम्बन्धित था, इसलिए कार्रवाई बीएसएफ के सहयोग से की गई।


डायरेक्टर जनरलफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब दिनकर गुप्ता ने बताया कि खेप की बरामदगी फाजिल्का के गांव महालम के निवासी जसवीर सिंह उर्फ गग्गू के खुलासे पर की गई, जिसको पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पंजाब पुलिस ने अपनी ‘ड्राइव अगेंस्ट ड्रग्ज’ के अधीन पिछले 100 दिनों में 232 किलो से अधिक हेरोइन बरामद करने में कामयाबी हासिल की है।

इस बाबत जानकारी देते हुए डीजीपी ने कहा कि काउंटर इंटेलिजेंस विंग द्वारा भारत-पाकिस्तान सरहद पर हथियार/विस्फोटक/नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले की जानकारी होने पर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए बड़े स्तर पर छापेमारी की गई।

डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि पुलिस द्वारा शुक्रवार सुबह जसवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया और जांच के दौरान दोषी ने खुलासा किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय सरहद के द्वारा पाकिस्तान से हेरोइन की एक खेप का प्रबंध किया था, जो कि सरहद की बाड़ से 15 मीटर दूर छिपायी गई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने बीएसएफ के साथ मिलकर जसवीर द्वारा बताये गये स्थानों पर साझा अभियान चलाया और हेरोइन की खेप बरामद की। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

कर्तव्य पथ पर अविचल कर्मयोगी हैं मोदी जी

Sat Sep 18 , 2021
  – शिवराज सिंह चौहान नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण हो रहा है एक ऐसा भारत जो आधुनिकता के साथ अपनी सांस्कृतिक विरासत पर गर्व करता हो, एक ऐसा भारत जो आत्मनिर्भर बनने को संकल्पित है, जनसंघ के आदर्शों को आज हम जिन कृतिरूप में देख पा रहे, उसमें उनके […]