देश

देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 4,362 नए मामले, 66 लोगों की मौत


नई दिल्ली। देश में कोरोना की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले कई दिनों से नए मामलों में गिरावट जारी है। सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 4,362 नए मामले दर्ज किए गए। इसके बाद देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 54,118 पहुंच गई।


66 लोगों की मौत
देश में घटते कोरोना मामलों के बीच दैनिक मृत्यु का आंकड़ा भी नीचे गिरना शुरू हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 66 लोगों की मौत कोरोना से हो गई। इसके बाद देश में कोरोना से कुल मौतों की संख्या 515102 पहुंच गई है।

Share:

Next Post

विदेश से आए MBBS विद्यार्थियों को शर्तों के साथ मिलेगी अनुमति, एफएमजीई पास करने वालों को ही इंटर्नशिप का मौका

Mon Mar 7 , 2022
नई दिल्ली। यूक्रेन युद्ध व चीन में कोविड-19 महामारी की वजह से विदेशों में अपनी इंटनर्शिप पूरी न कर सके एमबीबीएस विद्यार्थियों को राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने नियमों में कुछ बदलाव कर राहत दी है। इससे वे भारत में अपनी इंटर्नशिप पूरी कर पाएंगे। आयोग ने साफ कहा है कि यह राहत फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स […]