इंदौर न्यूज़ (Indore News)

46 लाख के गबन में अकाउंटेंट के साथ कई लोग शामिल

– साथियों के खातों में ट्रांसफर करवाए रुपए
इंदौर। प्रदेश के अलग-अलग शहरों में चल रही एक स्पा कंपनी के हेड अकाउंटेंट ने 46 लाख का गबन किया और भाग गया। बताया जा रहा है कि उसने उक्त राशि अपने परिचितों के खातों में ट्रांसफर की और फिर दोबारा उस राशि को अपने खातों में ट्रांसफर कर दिया, ताकि जालसाजी का खुलासा हो तो उस पर शंका न हो।
छोटी ग्वालटोली टीआई संजय शुक्ला ने बताया कि स्कीम नंबर 54 की रहने वाली मेघा गर्ग जिवाया वेलनेस कपंनी आरएनटी मार्ग की डायरेक्टर हैं। उक्त कंपनी की इंदौर सहित कई शहरों में शाखाएं हैं। कंपनी बड़े-बड़े होटलों में आने वाले वीआईपी लोगों को स्पा सुविधा देती है, जिसके चलते कंपनी का खासा टर्नओवर भी है। डायरेक्टर मेघा ने कंपनी के अकाउंट का जिम्मा मनीष गुप्ता निवासी बैराठी कॉलोनी खातीवाला टैंक को दे रखा था। मनीष ने पहले तो कंपनी के प्रति वफादारी दिखाते हुए सही हिताब-किताब बताया, लेकिन कंपनी के अच्छे खासे टर्नओवर को देखते हुए उसकी नीयत में खोट आया और उसने अलग-अलग मदों में कंपनी के खाते में आए करीब 46 लाख रुपए अपने मिलने वालों के खाते में ट्रांसफर करवाए। उसके बाद दफ्तर आना बंद कर दिया। शक होने पर मेघा ने कंपनी के खातों को खंगाला तो साफ हुआ कि खातों से लाखों रुपए की राशि धर्मेंद्र वर्मा निवासी रुस्तम का बगीचा, पिंकी वर्मा, कृष्णा चडोकार निवासी कुशवाह नगर, वैष्णवी चडोकार और राममूर्ति गुप्ता निवासी छोटा बांगड़दा के खातों में गई है। पुलिस ने मनीष के साथ इन लोगों को भी आरोपी बनाया। इसके पीछे की वजह यह है कि यह पूरा खेल मिलीभगत से हुआ है। इन लोगों ने यह राशि वापस मनीष के खाते में ट्रांसफर करवा दी थी।

Share:

Next Post

कोरोना के बाद बाढ़ से तबाह चीन

Thu Jul 23 , 2020
– प्रमोद भार्गव कोरोना महामारी का जनक माने जाने वाला चीन अब भारी बारिश की तबाही झेल रहा है। 1961 के बाद चीन में बारिश की विभीषिका इतने बड़े पैमाने पर नहीं देखी गई है। दक्षिण और मध्य चीन में करीब 28 हजार घर नष्ट हो चुके हैं। 15 लाख लोग बेघर हुए हैं और […]