इंदौर न्यूज़ (Indore News)

एक ही मोहल्ले के 5 बच्चे गायब


– कपड़े और खाने पीने की चीजे लेकर घर से निकल पड़े
इंदौर। एक ही मोहल्ले के पांच बच्चे एक साथ लापता हो गए। वे योजनाबद्ध तरीके से घर से कपड़े और खाने-पीने का सामान लेकर निकले हैं।
कल दोपहर लालबाग गेट के सामने स्थित बाराभाई मोहल्ले में रहने वाले रिक्शा चालक योगेश भागवत के दो बच्चे रोहन और गौरव सहित मोहल्ले के अन्य बच्चे गोलू, अक्षत, चंचू घर से खेलने का बोलकर निकले थे। उसके बाद वे नहीं लौटे। उनके परिजन ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। सभी बच्चों की उम्र 14 से 15 साल के आसपास की है। कुछ लोगों ने बताया कि बच्चे नृसिंह बाजार दरगाह के रास्ते गए हैं। इस हिसाब से परिजन उन्हें उज्जैन की तरफ खोजने निकले हैं। सभी बच्चे पढ़ाई करते हैं। वे घर से बैग में कपड़े और खाने-पीने की चीजें भी लेकर निकले हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वे योजनाबद्ध तरीके से घर से भागे हैं। योगेश सहित अन्य बच्चों के परिजन सुबह से घर से काम के लिए निकल पड़ते हैं, जबकि बच्चे अकेले घर पर रहते हैं।

Share:

Next Post

जानिए क्यों राजीव गांधी को देना पड़ी थी रेस्टोरेंट मालिक को रिश्वत

Thu Aug 20 , 2020
नई दिल्ली। गांधी परिवार की तीसरी पीढ़ी से भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले राजीव गांधी का जीवन बहुत दिलचस्प रहा। बेहद ही शांत स्वभाव के राजीव का आज (20 अगस्त) जन्मदिन है। राजीव गांधी कभी भी राजनीति में नहीं आना चाहते थे। लेकिन 1980 में भाई संजय गांधी की मौत के बाद […]