ज़रा हटके विदेश

5 किलो वजन, डिलीवरी के बाद 200 टांके…..प्रेग्नेंसी को लेकर महिला ने सुनाई दर्द भरी दास्‍तां

नई दिल्ली(New Delhi)। एक महिला (Woman) ने 5 किलो वजनी बच्चे को जन्म दिया. डिलीवरी के बाद उसे 200 टांके लगाने पड़े. यह उसका तीसरा बच्चा था. खुद महिला ने अपनी प्रेग्नेंसी (pregnancy) को लेकर यह दावा किया है. उसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक (social media platform tiktok) पर वायरल हो रहा है. मामला ब्रिटेन का है.

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, डेनिएल लिंकन (Danielle Lincoln) तीन बच्चों की मां हैं. उन्होंने पिछले साल तीसरे बच्चे को जन्म दिया. उस वक्त वह 6 महीने की प्रेग्नेंट थीं. जन्म के समय बच्चे का वजन 5 किलोग्राम था. उसके साइज को देखकर लिंकन हैरान रह गईं. क्योंकि, डॉक्टरों ने कहा था कि नवजात का वजन 3 से 3.5 किलो के बीच होगा.

अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर लिंकन ने बताया कि वह 24 घंटे तक लेबर पेन में रहीं. बच्चा ऑपरेशन के जरिए हुआ. डिलीवरी प्रीमैच्योर थी. ‘बिग साइज बेबी’ को जन्म देने के बाद उन्हें 200 टांके लगाने पड़े.


डेनिएल लिंकन के टिकटॉक पोस्ट का स्क्रीनशॉट
बकौल लिंकन- डिलीवरी के वक्त मेरा काफी खून निकल गया था. बच्चे की कॉलर बोन (कंधे से छाती की हडि्‌डयों को जोड़ने वाली हड्‌डी) भी डैमेज हो गई. पहले दो बच्चों की डिलीवरी के समय ऐसी तकलीफ नहीं उठानी पड़ी.

उनके पहले बच्चे का जन्म के समय वजन 2.9 किलो था और दूसरे बच्चे का वजन 3.4 किलो था. लेकिन तीसरे बच्चे का वजन 5 किलो निकला. इसको लेकर लिंकन कहती हैं- मेरा तीसरा बच्चा काफी बड़ा पैदा हुआ. उसका सिर सामान्य से बड़ा था. हाथ-पैर भी मोटे थे. डॉक्टरों को भी इस बात का अनुमान नहीं था.

हाल ही में लिंकन ने टिकटॉक पर एक वीडियो बनाकर डिलीवरी से जुड़े अपने इन अनुभवों को शेयर किया, जो अब वायरल हो रहा है. इसमें वो मजाकिया अंदाज में कहती हैं कि अब कभी ‘बिग साइज बच्चे’ को जन्म नहीं देना चाहूंगी. उनके वीडियो को दो लाख से ज्यादा बार देखा चुका है. कई महिला यूजर्स ने कमेंट्स में अपनी-अपनी कहानी शेयर की है.

Share:

Next Post

Afghanistan में बारिश और बाढ़ का कहर, 3 लोगों की मौत, 700 से ज्यादा घर नष्ट

Sun Mar 26 , 2023
काबुल (Kabul)। पिछले दो दिनों से अफगानिस्तान (Afghanistan) में आई बारिश और बाढ़ (rain and flood) की वजह से तीन से अधिक लोगों मौत (more than three people died) हो गई, जबकि सात घायल हो गए। वहीं, देश के नौ प्रांत में 756 से अधिक घर (More than 756 houses destroyed in nine provinces) आंशिक […]