इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शहर और ग्रामीण थाना क्षेत्रों से 5 नाबालिग हुए लापता

इन्दौर। राजेन्द्र नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपहरण का मामला स्कीम नं. 103 केशरबाग रोड का है।


यहां रहने वाली ललिता पति धन्नालाल चौहान ने पुलिस को बताया कि 16 वर्षीय बेटी किसी काम का बोलकर घर से निकली, मगर लौटकर घर नहीं आई। इसी प्रकार लसूडिय़ा थाना क्षेत्र के एसआर कम्पाउण्ड और स्कीम नं. 114 खालसा चौक से क्रमश: कैलाश रजक के 16 वर्षीय बेटे और जितेन्द्र पंवार की छोटी बहन को अज्ञात बदमाश बहलाकर अपने साथ ले गए। इसी प्रकार ग्रामीण थाना क्षेत्र बडग़ोंदा में शंकुतला बाई मालीवाड़ की लडक़ी और बेटमा थाना क्षेत्र के ग्राम करवासा में रहने वाले कमल चौहान के नाबालिग बेटे आर्यन उर्फ ईश्वर चौहान को अज्ञात बदमाश बरगलाकर अपने साथ ले गए। पुलिस ने उक्त सभी मामलों में अज्ञात बदमाशों पर अपहरण का प्रकरण दर्ज कर लापताओं की तलाश शुरू की।

Share:

Next Post

चेक बाउंस होने पर अदालत ने बिल्डर को दो साल की जेल और 5.6 करोड़ का लगाया जुर्माना

Mon Jan 9 , 2023
मुंबई। महाराष्ट्र की एक अदालत ने चेक बाउंस के दो मामलों में एक बिल्डर को दो वर्ष कैद और 5.6 करोड़ का अर्थदंड लगाया। मामले 2.55 करोड़ व 25 लाख रुपये के दो चेकों के भुगतान से संबंधित थे। अदालत ने आरोपी के खिलाफ भुगतान की तय राशि का दोगुना जुर्माना लगाया है। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट […]