उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

उज्‍जैन जिले में रबी सीजन के लिए 5 हजार मैट्रिक टन खाद उपलब्ध

उज्‍जैन। कलेक्टर आशीष सिंह (Collector Ashish Singh) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की वीसी के बाद जिला विपणन अधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से बैठक लेकर कृषि आदान की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान बताया गया कि रबी सीजन 2021-22 के लिये अभी तक जिले में तीन हजार मैट्रिक टन डीएपी, एनपीके तथा दो हजार मैट्रिक टन युरिया उपलब्ध है।



उक्त उपलब्धता के अलावा 10 नवम्बर को उज्जैन जिले के लिये युरिया की एक रैक लगने वाली है। साथ ही अगले सप्ताह में भी युरिया की एक रैक उज्जैन जिले के लिये प्रस्तावित है। जिला विपणन अधिकारी श्री विवेक तिवारी ने जिले के कृषकों को अवगत कराया है कि जिले में वर्तमान में पर्याप्त मात्रा में युरिया, डीएपी एवं एनपीके की उपलब्धता है। उक्त मात्रा का वितरण मांग एवं आवश्यकता अनुसार समानान्तर रूप से समितियों के माध्यम से कृषकों को उपलब्ध कराया जा रहा है और आगामी दिवसों में भी जिले में उर्वरकों की निरन्तर आपूर्ति बनी रहेगी।

Share:

Next Post

संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से 23 दिसंबर तक हो सकता है आयोजित, CCPA ने की सिफारिश

Mon Nov 8 , 2021
नई दिल्ली: संसदीय मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति (CCPA) ने संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से 23 दिसंबर तक आयोजित करने की सिफारिश की है. घटनाक्रम से जुड़े लोगों ने बताया कि पिछले डेढ़ साल में हुए संसद सत्रों की तरह शीतकालीन सत्र भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा. सत्र के […]