मध्‍यप्रदेश

विदिशा में बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची को निकाला बाहर

विदिशा: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले (Vidisha district) के सिरोंज में मंगलवार को बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची (Two and a half year old girl fell in borewell) को बाहर निकाल लिया गया है. बच्ची को अब हेल्थ चेकअप (health checkup) के लिए हॉस्पिटल लेकर जाया गया है. घटना पथरिया थाने के कजारिया बरखेड़ा गांव (Kajaria Barkheda Village) की है. बच्ची घर में बने 20 फीट के गहराई वाले बोरवेल में खेलते हुए गिर गई थी.

बच्ची के रेस्क्यू के लिए SDRF की टीम को लगाया गया था. टीम ने स्थानीय इस्तर पर jcb पोकलेन की व्यवस्था कर समय रहते राहत कार्य शुरु कर दिया था. बच्ची 13 फिट की गहराई में अटकी हुई थी. टीम ने JCB की मदद से 16 फिट तक बोरवेल की पास खुदाई की. डॉक्टरों की टीम लगातार बच्ची के मूवमेंट पर नजर रख रही थी. उसे पाइप लाइन के जरिए ऑक्सीजन की सप्लाई भी की जा रही थी.


घटना जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर सिरोंज-कुरवाई रोड पर कजरी बरखेड़ा गांव की है. यहां रहने वाले इंदर सिंह की बेटी अस्मिता सुबह करीब 10 बजे घर के आंगन में खेल रही थी, तभी बोरवेल में गिर गई. इंदर सिंह ने बताया कि कुछ बोलने पर अंदर से बच्ची जवाब भी दे रही थी. एएसपी समीर यादव ने बताया कि पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की.

कांग्रेस का आरोप घटना होने के बाद सिर्फ दुहाई देती है. कांग्रेस नेता जेपी धनोपिया ने कहा कि यह तो सीएम के गृह क्षेत्र में हो रही है घटना इससे ही समझा जा सकता है कि प्रशासन कितना सुस्त है. ऐसा लगता है कि अधिकारियों को सिर्फ वसूली के काम मे लगा दिया गया है. बोरवेल के लिए मप्र में सख्त कानून की जरूरत. इधर, कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार, भाजपा नेता राकेश शर्मा ने कहा कि यह राजनीति का विषय नहीं है. फिलहाल शासन प्रशासन की प्राथमिकता ये है कि बच्ची को सुरक्षित निकाला जाए.

Share:

Next Post

यहां कुत्तों का भी ‘आधार’ कार्ड' जारी किया गया, जानिए पूरा मामला

Tue Jul 18 , 2023
नई दिल्ली: दुनियाभर में कुत्तों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. हालांकि भले ही कुत्तों (dogs) को इंसान का दोस्त माना जाता है और बड़ी संख्या में लोग इन्हें पालते भी हैं, लेकिन इसके बावजूद समाज का एक तबका कुत्तों से नफरत भी करता है. इसकी वजह है कुत्तों का आतंक. कई जगहों पर […]