देश मध्‍यप्रदेश

5 साल के दिविज का नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज, जानें कैसे बनाया रिकॉर्ड


टीकमगढ़: प्रतिभा कभी उम्र की मोहताज नहीं होती. आप अपनी प्रतिभा को किसी भी उम्र में दिखा सकते हैं. आज हम आपको जिस बच्चे की कहानी सुनाने जा रहे हैं. उसके साथ भी ऐसा ही कुछ है. हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के रहने वाले दिविज सतभैया की.

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ शहर के रहने वाले दिविज सतभैया महज 5 साल के हैं. इस छोटी सी उम्र से दिविज ने इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. दिविज की इस उपलब्धि से उनके जिले का नाम पूरी दुनिया रोशन हो गया है. दिविज एल केजी कक्षा में पढ़ते हैं और उनकी मैथ्स में काफी ज्यादा रूचि है. अब आप सोच रहे होंगे कि इस बच्चे ने आखिर ऐसा किया क्या है?

दरअसल, दिविज ने 9 अंकों के जोड़ मात्र 7 मिनट 44 सेकंड में हल करके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिकॉर्ड बनाया है. दिविज की इस उपलब्धि पर उन्हें मेडल और सर्टिफिकेट से नवाजा गया है. टीकमगढ़ जिले के इस 5 वर्षीय होनहार बालक की उपलब्धि से उनके परिजनों के साथ-साथ शहर के लोगों में भी खुशी का माहौल है. शहर के लोग दिविज के माता-पिता और दादा-दादा को बधाई दे रहे हैं.


ऑनलाइन क्लास से मिला मार्गदर्शन
जब दिविज महत तीन साल के थे, तभी से उनके माता पिता ने उनके इस टैलेंट को पहचान लिया था. उन्हें पता चल गया था कि दिविज अंकों में बेहद रूचि रखते हैं. कोरोना काल में जब सभी स्कूल बंद थे और लोग इस कठिन समय में स्कूल जाकर शिक्षा प्राप्त नहीं कर पा रहे थे. उस वक्त ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से ही सभी बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. इस दौरान जब दिविज की स्कूल टीचर को उनके इस टैलेंट का पता चला तो उन्होंने भी दिविज को खूब प्रोत्साहित किया. उन्हीं के मार्गदर्शन में दिविज ने खूब मेहनत की और इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवा लिया.

Share:

Next Post

Share Market: शेयर बाजार हरे निशान पर बंद, सेंसेक्स 180 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी 17200 के पार पहुंचा

Tue Feb 8 , 2022
नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद आखिरकार अंत में हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 187 अंक की तेजी लेकर 57,808 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी सूचकांक 53 […]