मध्‍यप्रदेश

MP के अलीराजपुर में बोरवेल में गिरा 5 साल का मासूम, रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी

अलीराजपुर। मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले (Alirajpur district of Madhya Pradesh) के ग्राम खंडाला डावरी फलिया (Village Khandala Dawri Phalia) में मंगलवार शाम बड़ा हादसा हो गया, यहां करीब 5 साल का मासूम बोरवेल में गिर गया (5 year old boy fell into borewell)। घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना के बाद कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और एस डी आर एफ़ की टीम (Collector, Superintendent of Police and SDRF team) मौके पर पहुंच गई है। मासूम को बचाने के लिए बचाव कार्य शुरु कर दिया है।


जानकारी के मुताबिक मासूम 20 फीट की गहराई पर फंसा है। बच्चों को बचाने के लिए जेसीबी से खुदाई शुरु कर दिया गया है। बच्चे को नली के जरिये ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है। बोरवेल के दोनों तरफ से जेसीबी की मदद से खुदाई की जा रही है। वहीं, सुरक्षा के दृष्टिकोण से बोरवेल के चारों तरफ बैरिकेड्स लगाए गए हैं और पुलिस बल भी तैनात किया गया है। जिला प्रशासन का कहना है कि तेजी से ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा। कलेक्टर अभय बेडेकर, एसपी राजेश व्यास, एसडीएम वीरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए है।

Share:

Next Post

वसुंधरा राजे के CM बनने की चर्चा पर लगा विराम, क्या केंद्र में मिलेगा सिंहासन?

Tue Dec 12 , 2023
नई दिल्ली: सांगानेर के विधायक भजनलाल (Sanganer MLA Bhajanlal) राजस्थान के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Rajasthan) होंगे. दीया कुमारी और प्रेम चंद्र बैरवा (Diya Kumari and Prem Chandra Bairwa) को प्रदेश के डिप्टी सीएम का पद मिला है. वासुदेव देवनानी विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी संभालेंगे. इसके साथ ही वसुंधरा राजे के सीएम बनने की चर्चा […]