उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

उज्जैन में ज्‍वैलर्स की दुकान से 50 लाख की चोरी, CCTV से बचने के लिए किया ऐसा काम

उज्जैन (Ujjain ) । मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में सोना-चांदी व्यापारी (gold and silver merchant) की दुकान का ताला तोड़कर कर चोरों ने 50 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. हैरत की बात तो यह है कि चोर सीसीटीवी कैमरे से बचने के लिए डीवीआर ही उखाड़ कर ले गए. इस घटना को लेकर पुलिस के पास फिलहाल कोई सुराग नहीं है. उज्जैन के जीवाजी गंज थाना क्षेत्र में स्थित उर्दूपुरा में सांवरिया ज्वेलर्स (Saawariya Jewelers) नामक दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. दुकान संचालक प्रतीक के मुताबिक शुक्रवार सुबह डायल हंड्रेड जब गश्त कर रही थी, तो दुकान का शटर ऊंचा देखकर अचरज में पड़ गई.


दुकान से 50 लाख की चोरी
इसके बाद पुलिस ने दुकान संचालक को उठाया. इसके बाद चोरी की घटना का पता चला. दुकान संचालक के मुताबिक चोर दुकान से 50 किलो चांदी, 200 ग्राम सोना और एक लाख से ज्यादा की नकदी ले गए. दुकान से चोरी किये गए माल की कीमत 50 लाख आंकी जा रही है. इस घटना के संबंध में पुलिस के हाथ फिलहाल कोई सुराग नहीं लगा है. सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि चोर सीसीटीवी कैमरे से बचने के लिए डीवीआर ही उखाड़ कर ले गए. पुलिस आसपास के व्यापारियों के सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. चोरी की वारदात रात 3:00 बजे से 4:00 बजे के बीच हुई है.

अब गर्मी में भी चोरों की गश्त
आमतौर पर ठंड के दिनों में चोरी की वारदातें बढ़ जाती है, लेकिन गर्मी का मौसम शुरू होने के बाद भी चोर बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल के मुताबिक चोरों की तलाश की जा रही है. इस संबंध में पुराने बदमाशों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस का ऐसा मानना है कि बदमाशों ने रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया है. इस वारदात में आसपास के क्षेत्र के बदमाशों के मिले होने की पूरी आशंका है.

Share:

Next Post

अप्रैल जैसी गर्मी ने फरवरी में ही दे दी दस्‍तक, किसानों के लिए हो सकती है परेशानी, अलर्ट जारी

Sat Feb 25 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । गर्मी (Heat) दस्तक देने लगी है। देश के अलग-अलग हिस्सों में तापमान (temperature) में लगातार बढत देखने को मिल रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों के दौरान भारत (India) के उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी हिस्सों में तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक […]