बड़ी खबर

देशभर के 7 हजार रेलवे स्टेशनों पर होगी 6 लाख सेल्समैनों की भर्ती, रेलवे ने जारी की नीति


नई दिल्ली। केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना ‘एक स्टेशन, एक उत्पादन’ के तहत देशभर में रेलवे के सात हजार से अधिक रेलवे स्टेशनों पर छह लाख से अधिक लोगों को सैल्समैन की नौकरी मिलेगी। रेलवे ने इस बाबत अपनी नीति जारी कर दी है।

जारी नीति में कहा गया है कि प्रत्येक प्लैटफॉर्म पर योजना के तहत कम से कम दो स्थायी स्टॉल खोले जाएंगे। इसमें प्रत्येक शिफ्ट में कम से कम दो सेल्मैन की तैनाती की जाएगी। रेलवे बोर्ड के सदस्य (वित्त) ने 20 मई को सभी जोनल रेलवे महाप्रबंधकों को वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने संबंधित दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं।


इसमें यह भी उल्लेख किया गया है कि प्लैटफॉर्मों पर स्थायी स्टॉल-कियोस्क के अलावा पोर्टेबल स्टॉल व ट्रॉली आवंटित करने का अधिकार डीआरएम को होगा। इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि मौजूदा स्टॉल-कियोस्क का व्यवसाय इससे प्रभावित नहीं होने पाए।

सभी स्टॉल-कियोस्क आकार और रंग-रूप में एक जैसे होंगे। इस नीति के अनुसार, स्टॉल का आवंटन समाज के कमजोर वर्ग और हाशिये पर खड़े लोगों को किया जाएगा। इसमें शिल्पकार-जुलाहा-दस्तकार, स्वयं सहायत समूह सहित केंद्र व राज्य सरकार के प्राधिकरणों की मांग पर स्टॉल दिए जांएगे।

Share:

Next Post

कराची में है अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, भांजे अलीशाह पार्कर ने किया ईडी जांच में खुलासा

Tue May 24 , 2022
नई दिल्ली । दाऊद इब्राहीम (Dawood Ibrahim) के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने जांच में (In ED Investigation) खुलासा किया (Revealed) है कि अंडरवर्ल्ड डॉन (Underworld Don) के भांजे (Nephew) अलीशाह पार्कर (Alishah Parker) ने कहा है कि डॉन ‘कराची में है (Don is in Karachi) ।’ हसीना पार्कर के बेटे […]