देश

फ्रांस-लंदन और दोहा से दिल्ली पहुंचे 6 यात्री कोरोना संक्रमित, 12 लोग अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली। लगातार दूसरे दिन को भी दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर छह यात्री कोरोना संक्रमित (six passengers corona infected) पाए गए। आरटी-पीसीआर जांच(RT-PCR Test) में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सभी को लोकनायक अस्पताल में भर्ती (Loknayak hospitalized) कराया गया है। दिल्ली सरकार(Delhi Government) के इस अस्पताल में अब तक 12 मरीज भर्ती हो चुके हैं, जिनमें से 10 संक्रमित हैं और दो संदिग्ध हैं।



एयर फ्रांस (air France) की फ्लाइट में 243 यात्री दिल्ली पहुंचे थे, जिनमें से तीन संक्रमित मिले हैं। वहीं, लंदन (London)से आई उड़ान में दो यात्री और दोहा (Doha)से आई उड़ान में एक संक्रमित मिला है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि सभी मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जा चुके हैं।
भारत सरकार ने ब्रिटेन समेत यूरोपीय यूनियन के देशों, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, मॉरिशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग और इस्राइल को जोखिम वाले देशों की सूची में रखा है। नई गाइडलाइन के तहत जोखिम वाले देशों से आने वाले सभी यात्रियों के लिए हवाईअड्डे पर आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य है।

Share:

Next Post

MP को FIT रखने के लिए बनेगा एक और आयोग, CM शिवराज ने हरिद्वार में किया ऐलान

Fri Dec 3 , 2021
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में अब एक और आयोग बनाया जाएगा। लेकिन ये प्रदेशवासियों की सेहत के लिए होगा। एमपी में अब योग आयोग (Commission) बनाया जाएगा। सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) चौहान ने ये ऐलान किया। कोरोना संक्रमण के भयावह दौर से गुजर चुके मध्य प्रदेश में सेहत की दिशा में ये नया […]