बड़ी खबर

गुजरात में अलग-अलग हादसों में 6 लोगों की मौत


राजकोट/नदियाड । गुजरात (Gujarat) के राजकोट में (In Rajkot) पिछले 24 घंटों में दो अलग-अलग हादसों में (In Two Different Accidents) चार लोगों (4 People) की मौत हो गई (Died), जबकि खेड़ा जिले में (In Kheda District) दो अन्य की मौत हो गई (2 Others Died) ।


पंडाल डेकोरेटर स्टाफ सदस्य के अनुसार, मंगलवार देर शाम पीज रोड पर गणेश पंडाल पर प्लास्टिक की चादर बिछाते समय तीन कर्मचारी 66 केवी बिजली लाइन के संपर्क में आ गए। हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से झुलस गया। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए नडियाद अस्पताल ले जाया गया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नडियाद अस्पताल भेज दिया गया है।

एक दूसरी घटना में, हिट एंड रन के एक मामले में राजकोट शहर में एक तेज रफ्तार कार ने दो युवकों को कुचल दिया। पुलिस के अनुसार, पीड़ितों की पहचान संतोष राव और सुनील वर्मा के रूप में हुई है। दोनों को कुचलने के बाद कार बिजली सबस्टेशन से जा टकराई, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गयी। पुलिस उप निरीक्षक सी पी राठौड़ मामले की जांच कर रहे हैं, कार चालक अभी फरार है। उधर खेड़ा जिले में दो अन्य की मौत हो गई ।

Share:

Next Post

AAP के नेताओं पर फूटा LG वीके सक्सेना का गुस्सा, बोले- हर हाल में करेंगे कानूनी कार्रवाई

Wed Aug 31 , 2022
नई दिल्ली. दिल्‍ली के उपराज्यपाल (lieutenant governor) पर लगातार आम आदमी पार्टी की तरफ से लग रहे आरोपों पर अब एलजी वीके सक्सेना (LG VK Saxena) का गुस्सा फूट पड़ा है. एलजी सक्सेना ने बुधवार को कहा कि मैं आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ हर हाल में कानूनी कार्रवाई करने जा रहा हूं. […]