बड़ी खबर

राज्यसभा में पेगासस मुद्दे पर हंगामा कर रहे तृणमूल के 6 सांसद निलंबित


नई दिल्ली। राज्यसभा (Rajyasabha) के सभापति एम. वेंकैया नायडू (M. Venkaiah Naidu) ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के छह सांसदों (6 Trinamool MPs) को एक दिन के लिए सदन से निलंबित (Suspended) कर दिया। इनमें डोला सेन, नदीमुल हक, अर्पिता घोष, मौसम नूर, शांता छेत्री और अबीर रंजन बिस्वास शामिल हैं।


संसद के मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में लगातार हो रहे हंगामे पर कार्रवाई लेते हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के इन छह सांसदों को एक दिन के लिए निलंबित किया गया है।
सभापति ने कार्यवाही की शुरूआत में उनका नाम लिया और कहा, जो सांसद वेल में हैं और तख्तियां पकड़े हुए हैं, उन्हें सदन छोड़ देना चाहिए।
दरअसल तृणमूल कांग्रेस के सदस्य आसन के समक्ष आकर पेगासस जासूसी विवाद पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा करने लगे थे। इसके साथ ही राज्यसभा के सभापति नायडू ने पेगासस जासूसी विवाद को लेकर आसन के समक्ष हंगामा कर रहे टीएमसी सांसदों को पूरे दिन के लिए सदन से निलंबित कर दिया।

विपक्ष ने कहा कि सरकार विपक्षी दलों के बीच दरार पैदा करना चाहती है, लेकिन वे एकजुट हैं। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, मोदी सरकार के एकता को तोड़ने के प्रयासों के बावजूद विपक्ष एकजुट है। हम पहले गृह मंत्री के जवाब के साथ पेगासस कांड और राष्ट्रीय सुरक्षा पर इसके प्रभाव पर चर्चा की मांग करते हैं। इसके बाद फिर 3 काले कृषि कानूनों को निरस्त करना और किसानों की चिंताओं पर चर्चा की जानी चाहिए।
विपक्षी सांसदों ने पेगासस मुद्दे पर चर्चा की मांग की, लेकिन सभापति ने इस मांग को खारिज कर दिया। विपक्ष का आरोप है कि सरकार संसद को कमजोर कर रही है।

Share:

Next Post

Vitamin B1 शरीर के लिए क्‍यों हैं जरूरी? जानें इससे मिलने वालें फायदें

Wed Aug 4 , 2021
शरीर को स्‍वस्‍थ्‍य रहने के लिए सभी विटामिन और प्रोट्रीन(Vitamins and Proteins) का होना बेहद जरूरी है । ऐसे ही विटामिन बी1 एक जरूरी पोषक तत्व है जिसकी हमारे शरीर को आवश्यकता होती है। हमारा शरीर खुद से उसे पैदा करने में सक्षम नहीं होता, इसलिए उसकी पूर्ति फूड्स और सप्लीमेंट्स के जरिए की जाती […]