बड़ी खबर

425 करोड़ रुपये मूल्य का 61 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गुजरात तट के पास ईरानी नौका से


पोरबंदर । भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) और गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) ने गुजरात तट के पास (Near Gujarat Coast) ईरानी नौका से (From Iranian Boat) 425 करोड़ रुपये मूल्य का (Worth Rs. 425 cr.) 61 किलोग्राम मादक पदार्थ (61 kg of Narcotics) जब्त किया (Seized) ।


एटीएस के सूत्रों ने कहा कि गुजरात के अरब सागर में भारतीय जलक्षेत्र में देर रात को 425 करोड़ रुपये मूल्य के 61 किलोग्राम मादक पदार्थ ले जा रही पांच क्रू सदस्यों वाली इस ईरानी नाव को पकड़ा । सभी पांच ईरानियों और उनकी नाव को ओखा बंदरगाह लाया गया। सूत्रों ने यह भी कहा कि तटरक्षक बल की एक और टीम उस पार्टी की तलाश कर रही है, जिसे समुद्र में ईरानी टीम से ड्रग्स प्राप्त करना था।

आतंकवाद-रोधी दस्ते (एटीएस) के सूत्रों ने कहा कि भारतीय जल क्षेत्र में तस्करी किए जा रहे नशीले पदार्थों की विशिष्ट खुफिया जानकारी पर, तटरक्षक बल और एटीएस ने नजर रखी थी, और ओखा बंदरगाह से कुछ सौ समुद्री मील दूर एक ईरानी नाव को मछली पकड़ते हुए पाया गया। संदेह होने पर तटरक्षक बल की टीम ने नाव का पीछा किया। जांच करने पर उसमें 61 किलो नशीला पदार्थ मिला।

Share:

Next Post

बांग्लादेश में भीषण विस्फोट, 7 लोगों की मौत, 70 से ज्यादा घायल

Tue Mar 7 , 2023
ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) की राजधानी ढाका (Dhaka) में मंगलवार को हुए एक विस्फोट (explosion) में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। इतना ही नहीं, इस हादसे में 70 से ज्यादा लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। बांग्लादेश की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में इसका दावा किया गया है। इससे पहले, शनिवार को […]