इंदौर न्यूज़ (Indore News)

ऑर्डर पर घर-घर जाकर बेचता था शराब ब्रांडेड कंपनी की 64 बोतलें मिलीं

 

इंदौर। क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने कल एक ऐसे तस्कर (Smuggler) को पकड़ा, जो ऑर्डर (Order) लेकर घर-घर शराब (Liquor) की डिलीवरी देता था। उसके पास से ब्रांडेड कंपनी की 64 बोतलें जब्त हुई हैं। उससे पूछताछ की जा रही है।


कल क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सदर बाजार थाना क्षेत्र के राधानगर में रहने वाला मनिंदरसिंह नामक तस्कर मोबाइल पर ऑर्डर लेकर शराब लोगों के घर पहुंचाता है। इस पर टीम ने उसके घर पर छापा मारा तो वहां कई ब्रांडेड कंपनियों की शराब की बोतलें मिलीं, जिनकी कीमत लाखों रुपए है। बताते हैं कि पुलिस ने उसके मोबाइल से एक लिस्ट निकाली है, जिनको वह घर जाकर शराब देता था। अब पुलिस पता लगा रही है कि वह शराब कहां से लेकर आता था और कितने अधिक दाम में लोगों को बेचता था। बताते हैं कि वह कई सालों से यह काम कर रहा है। उसने शराब रखने के लिए घर में अलग से कमरा बना रखा था।

Share:

Next Post

3 हजार से ज्यादा अवैध निर्माण चिन्हित, कल से होना है कार्रवाई

Fri Mar 31 , 2023
नगरीय प्रशासन ने इंदौर सहित प्रदेशभर में साढ़े 18 हजार अवैध निर्माण चिन्हित करवाए, मगर चुनावी साल होने के चलते इतनों पर कार्रवाई मुश्किल इंदौर। नगरीय प्रशासन विभाग (Urban Administration Department) ने इंदौर (ndore) सहित प्रदेशभर के आयुक्तों को पत्र भेजकर 1 अप्रैल से अवैध निर्माणों को चिन्हित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, […]