बड़ी खबर

यूपी में गैंगस्टर विकास दुबे और उसके रिश्तेदारों की 67 करोड़ की संपत्ति कुर्क


कानपुर । उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने मारे गए गैंगस्टर (Slain Gangster) विकास दुबे और उनके रिश्तेदारों (Vikas Dubey and His Relatives) की 67 करोड़ रुपये की संपत्ति (67 Crore Assets) कुर्क की है(67 Crore Assets) । इन संपत्तियों को कुर्क करने के आदेश जिलाधिकारी की अदालत ने जारी किए हैं।


कुर्क की गई 13 अचल और 10 चल संपत्तियां विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे, उनकी मां सरला दुबे और दो बेटों आकाश और शानू के नाम हैं। संपत्तियां बिकरू गांव, चौबेपुर, कानपुर देहात और लखनऊ में स्थित हैं।विकास दुबे और उसके साथियों ने 3 जुलाई, 2020 को आठ पुलिस कर्मियों की हत्या कर दी थी, जब पुलिसकर्मी कथित तौर पर एक मामले में उन्हें गिरफ्तार करने गए थे।

विकास दुबे को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया और बाद में एक मुठभेड़ में मार गिराया गया और उनके पांच सहयोगियों का भी ऐसा ही हश्र हुआ। जिला प्रशासन ने बिकरू गांव में दुबे के घर पर बुलडोजर चला दिया था।

पुलिस के अनुसार, एक वरिष्ठ स्तर के अधिकारी ने हाल ही में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) से गैंगस्टर विकास दुबे सहित बिकरू मामले के सभी आरोपियों की सभी चल और अचल संपत्तियों का मूल्यांकन और अंकन शुरू किया था।

इसी कड़ी में उनके कैशियर जयकांत बाजपेयी की 2.97 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति पहले ही कुर्क की जा चुकी है। इसके बाद पुलिस ने दुबे की दो गाडिय़ों, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली, बिकरू गांव स्थित पुश्तैनी मकान, गांव में 12 बीघा जमीन, साकरवां की 13 बीघा जमीन और शिवली में मकान व दुकानों पर छापेमारी की।

Share:

Next Post

एपल इलेक्ट्रिक कार आईफोन की तरह करेगी काम, Siri पूछेगी - गाड़ी कहां करनी है पार्क

Mon May 9 , 2022
नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी Apple (एपल) काफी लंबे समय से एक इलेक्ट्रिक सेल्फ-ड्राइविंग कार पर काम कर रही है। एपल के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का नाम टाइटन है। टेक्नोलॉजी की दुनिया में यह सबसे लंबे समय से चली आ रही अफवाहों में से एक है। लेकिन कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर […]