इंदौर न्यूज़ (Indore News)

एयरपोर्ट पर 15 नई पार्किंग और टैक्सी-वे पर विमानों को राह दिखाने के लिए 7.22 करोड़ से लगेंगे एडवांस सिग्नल्स

ग्राउंड स्टाफ को हाथों में लाइट लेकर नहीं दिखाना पड़ेगा विमानों को रास्ता, इनकी मदद से पायलट सही दिशा में विमान को लाकर पार्क कर सकेगा

इन्दौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport of Indore) पर एविएशन से जुड़ी सुविधाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाया जा रहा है। यहां हाल ही में बनकर तैयार हुई विमानों की 15 नई पार्किंग और रनवे के समानांतर टैक्सी-वे पर विमानों के आने-जाने और पार्क होने में मदद करने के लिए 7.22 करोड़ से एडवांस विजुअल डॉकिंग गाइडेंस सिस्टम (एवीडीजीएस) लगाया जाएगा। एयरपोर्ट अथोरिटी ने हाल ही में इस काम के टेंडर जारी किए हैं।


आपने अक्सर एयरपोर्ट पर विमानों के सामने जमीन पर खड़े ग्राउंड स्टाफ को हाथों में लाइट लिए पायलट को दिशा दिखाते देखा होगा। विमान किस रास्ते से आना-जाना और कहां पार्क किया जाना है, यह काम इसी तरीके से राह दिखाते हुए किया जाता है। इंदौर एयरपोर्ट पर पहले से उपलब्ध 11 विमानों की पार्किंग में से सिर्फ तीन एयरोब्रिज की पार्किंग में ही ये एडवांस सिस्टम लगे हैं, जिन्हें देखकर पायलट विमान की राह औऱ् जगह तय करता है, वहीं दो नए एयरोब्रिज पार्किंग में भी इसका प्रावधान किया गया है। बाकी सभी पार्किंग में विमानों को ले जाने के लिए एयरपोर्ट का ग्राउंड स्टाफ हाथ में लाइट लिए मैन्युअली ही यह काम करता है, लेकिन एयरपोर्ट पर बनी नई पार्किंग में एडवांस सिस्टम को लगाया जाएगा। इस सिस्टम को एडवांस विजुअल डॉकिंग गाइडेंस सिस्टम (एवीडीजीएस) (Advanced Visual Docking Guidance System (AVDGS)) कहा जाता है। इस सिस्टम में अलग-अलग रंगों की लाइट्स के माध्यम से पायलट को राह दिखाई जाएगी। एडवांस सिस्टम में ना सिर्फ लाइट से दिशा दिखाई जाएगी, बल्कि किस दिशा, एंगल और कितनी डिग्री में विमान को चलाना है, यह सारी जानकारी भी मिलेगी

ग्राउंड स्टाफ द्वारा हाथों से लाइट्स लेकर रास्ता दिखाए जाने की अपेक्षा नए सिस्टम में ना सिर्फ लाइट्स की मदद ली जाएगी, बल्कि पायलट को रास्ते और पार्किंग में किस दिशा में किस एंगल पर कितनी डिग्री पर चलना है, इसकी सटीक जानकारी तक मिल सकेगी। खराब मौसम में हाथों में लाइट्स लेकर सिग्नल दिखाने वाले स्टाफ को भी इस काम से मुक्ति मिलेगी, क्योंकि सिस्टम के अभाव में स्टाफ को 24 घंटे इस काम के लिए अलर्ट रहना पड़ता है और बारिश, ठंड और धूप में अपने काम को पूरा करना होता है।

जनवरी में खुलेंगे टेंडर… 9 माह में  काम

एयरपोर्ट अथोरिटी द्वारा इस काम के लिए 17 दिसंबर को ही टेंडर जारी कर दिए गए हैं। ये टेंडर 27 जनवरी को खोले जाएंगे। इस काम को करने के लिए 9 माह का समय दिया जाएगा। यानी नवंबर-दिसंबर 2023 तक ये सिस्टम इंदौर एयरपोर्ट पर लगकर तैयार हो जाएगा। 7.22 करोड़ के इस कांट्रेक्ट में इस सिस्टम की लागत 4.98 करोड़ होगी और 2.24 करोड़ अगले 10 साल तक इसके संचालन और मेंटेनेंस के लिए होंगे। अधिकारियों ने बताया कि यह सिस्टम बहुत ही एडवांस होता है और इसके ज्यादातर उपकरण विदेशों से आयात किए जाते हैं।

इसी माह से शुरू होगा नई पार्किंग और टैक्सी-वे का उपयोग

एयरपोर्ट पर 41 करोड़ से बनकर तैयार हुई 15 विमानों की नई पार्किंग और रनवे के समानांतर टैक्सी-वे उपयोग के लिए डीजीसीए ने मंजूरी दे दी है। इनका उपयोग 29 दिसंबर से शुरू होगा। नया सिस्टम लगने तक यहां विमानों को ग्राउंड स्टाफ द्वारा हाथों में लाइट्स लेकर ही राह दिखाने का काम किया जाएगा।

53 लाख से बदली जा रही हैं धुंधली पड़ चुकी एयरफील्ड ग्राउंड लाइटिंग

एडवांस सिग्नल के साथ ही एयरपोर्ट पर जल्द ही एयरफील्ड ग्राउंड लाइटिंग को भी बदला जा रहा है। इसके लिए भी पिछले दिनों एयरपोर्ट अथोरिटी ने 53 लाख का टेंडर जारी किया है। ये लाइट्स रनवे के साथ ही एयरफील्ड के सभी हिस्सों में लगी हैं और अब धुंधली पडऩे लगी हैं। ये लाइट्स भी विमानों को राह दिखाने में मदद करती हैं। धुंधली हो जाने के कारण ही इन्हें भी बदला जा रहा है।

Share:

Next Post

नड्डा का कार्यकाल बढ़ाने पर अगले माह लगेगी मुहर, स्थगित हो सकते हैं संगठन चुनाव

Tue Dec 20 , 2022
नई दिल्ली। भाजपा संगठन की अगले माह दिल्ली में अहम बैठक होने वाली है। इसमें पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के सेवाकाल में विस्तार पर मुहर लगने की संभावना है। भाजपा सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति और जारी संगठनात्मक प्रक्रिया पर भी मंथन होगा। बैठक में […]