देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में कोरोना के 7154 नये मामले, दो की मौत, सक्रिय मरीज भी 40 हजार के करीब

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नए मामलों (new cases of corona) में तेजी से इजाफा (Rapid increase) हो रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 7154 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 2675 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंच गए हैं। साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 08 लाख, 45 हजार, 047 हो गई है। सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 40 हजार के करीब हो गई है। वहीं, राज्य में आज कोरोना से दो मरीजों की मौत भी हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई।

बता दें कि राज्य में साल 2021 के आखिरी दिन 31 दिसम्बर को कोरोना के नये मामलों की संख्या मात्र 77 थी। इसके बाद से यहां यह संख्या तेजी से बढ़ते हुए मात्र 18 दिन में सात हजार के पार जा पहुंची है। इससे पहले यहां रविवार, 16 जनवरी को 6380 और सोमवार को 6970 नये मामले सामने आए थे। नये मामले अधिक संख्या में सामने आने से राज्य में सक्रिय मरीज भी तेजी से बढ़ रहे हैं।

कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 73,586 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 7154 पॉजिटिव और 66,432 निगेटिव पाए गए, जबकि 450 सेम्पल रिजक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 9.7 रहा। नये मरीजों में इंदौर के 2106, भोपाल-1339, ग्वालियर-458, जबलपुर-557, सागर-307, उज्जैन-117, खरगौन-169, रतलाम-108, विदिशा-98, रीवा-92, अनूपपुर-74, अशोकनगर-76, बालाघाट-31, बड़वानी-23, बैतूल-72, भिंड-87, छतरपुर-49, छिंदवाड़ा-47, दमोह-63, दतिया-53, देवास-34, धार-53, गुना-42, हरदा-37, होशंगाबाद-50, झाबुआ-52, कटनी-88, खंडवा-89, मुरैना-33, नरसिंहपुर-79, निवाड़ी-30, पन्ना-33, रायसेन-92, सतना-39, सीहोर-85, सिवनी-31, शहडोल-54, शाजापुर-32, श्योपुर-43, शिवपुरी-81, उमरिया-37 के अलावा दो जिलों में शून्य और शेष जिलों में 20 से कम नये संक्रमित मिले हैं। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना से दो मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतक इंदौर और जबलपुर के रहने वाले थे। इसके बाद यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 10,547 हो गई है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 49 लाख 09 हजार 681 लोगों के सेम्पलों की जांच की जा चुकी है। इनमें कुल 8लाख 45 हजार 047 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें से 7 लाख 95 हजार 050 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 2675 मरीज मंगलवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 34,973 से बढ़कर 39,450 हो गई है। इधर, प्रदेश में 18 जनवरी को शाम छह बजे तक एक लाख 54 हजार 066 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 10 करोड़ 79 लाख 18 हजार 406 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

दिल्ली में घटे कोरोना के मामले, बीते 24 घंटों में 11,684 लोग हुए संक्रमित

Wed Jan 19 , 2022
नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में बीते 5 दिनों (since last 5 days) से कोरोना संक्रमण के मामले (Cases of corona infection have decreased ) घट रहे हैं। मंगलवार को दिल्ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,684 नए मामले (11,684 new cases of corona) सामने आए […]