देश

राजस्थान के 30 जिलों में मिले कोरोना के 716 नए मामले, 7 मरीजों की मौत

जयपुर। राजस्थान में गुरुवार की सुबह तक 30 जिलों में कोरोना के 716 नए मामले सामने आए हैं। राजधानी जयपुर और जोधपुर में सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। इन्हें मिलाकर अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 96 हजार 452 तक पहुंच गई है। वहीं गुरुवार को कोरोना के 7 मरीजों की मौत होने के साथ ही अब राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1185 हो चुकी है।

प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के संक्रमण से अजमेर, बीकानेर व जयपुर में 2-2 तथा सवाई माधोपुर में 1 मरीज की मौत हो गई जबकि राजधानी जयपुर में सर्वाधिक 129 और जोधपुर में 111 संक्रमित मरीजों का इजाफा हुआ। इसके अलावा, कोटा में 47, झालावाड़ में 36, अलवर में 34, नागौर में 32, भीलवाड़ा में 27, बीकानेर में 26, पाली व अजमेर में 25-25, धौलपुर में 22, श्रीगंगानगर में 19, हनुमानगढ़ में 18, चित्तौडग़ढ़ में 16, चूरु में 15, बारां में 14, उदयपुर व जालोर में 13-13, भरतपुर में 12, बांसवाड़ा व सिरोही में 11-11, डूंगरपुर व प्रतापगढ़ में 10-10, बूंदी में 9, सवाई माधोपुर व बाड़मेर में 8-8, टौंक में 6, दौसा में 4, राजसमंद में 3, झुंझुनूं में 2 नए व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई।

प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जोधपुर में हैं। यहां अब तक 14,040 मरीज मिल चुके हैं। इसके बाद जयपुर में 13,801, अलवर में 8655, कोटा में 6937, बीकानेर में 5040, अजमेर में 4942, पाली में 4447, भरतपुर में 3863, सीकर में 2907, नागौर में 2686, उदयपुर में 2642, धौलपुर में 2476, बाड़मेर में 2434, भीलवाड़ा में 2457, झालावाड़ में 2045, सिरोही में 1453, जालोर में 1434, राजसमंद में 1366, डूंगरपुर में 1220, चूरू व चित्तौडग़ढ़ में 1172-1172, झुंझुनूं में 1163 मरीज मिल चुके हैं। इसके अलावा बारां में 932, बूंदी में 867, टौंक में 790, श्रीगंगानगर में 819, बांसवाड़ा में 790, करौली में 666, दौसा में 665, प्रतापगढ़ में 567, जैसलमेर में 510, हनुमानगढ़ में 508, अन्य प्रदेशों के 189 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं।

Share:

Next Post

ठाकरे सरकार को दो धक्के

Thu Sep 10 , 2020
– डॉ. वेदप्रताप वैदिक महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की गठबंधन सरकार की कई गांठें एक साथ ढीली पड़ रही हैं। कोरोना की महामारी ने सबसे ज्यादा महाराष्ट्र की जनता को ही परेशान कर रखा है। इसके बाद उसपर एक साथ दो मुसीबतें और आन पड़ी है। एक तो फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की और दूसरी […]