- मप्र के 18 जिलों केनगरीय निकायों में मतदान संपन्न, 30 को होगी मतगणना
- फर्जी मतदान करते युवती गिरफ्तार: शहडोल नगर पालिका चुनाव में फर्जी मतदान करते लोगों ने पकड़ा, इधर सिंगरौली में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में युवक ने डाला फर्जी वोट
भोपाल। मध्यप्रदेश के 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों में मंगलवार को मतदान संपन्न हुआ। शाम पांच बजे तक 72.60 फीसदी मतदान हुआ है। मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ। शाम 5 बजे तक वोट डाले गए।
प्रदेशभर में मतदान शांतिपूर्ण रहा। हालांकि शहडोल नगर पालिका चुनाव में मतदान के दौरान एक युवती को फर्जी मतदान करते पुलिस ने गिरफ्तर किया। वहीं वार्ड नम्बर- 25 में एक युवक को फर्जी मतदान करते लोगों ने पकड़ा। वहीं मौजूद भाजपा प्रत्याशी युवक को बचाते नजर आए। इससे केंद्र में जमकर लोगों ने हंगामा किया।
रतलाम में सबसे अधिक मतदान
सबसे ज्यादा रतलाम जिले में मतदान हुआ है। यहां पर 85.90 प्रतिशत मतदाओं ने अपने मत का प्रयोग किया। वहीं, रायसेन और सिंगरौली में 84.20 प्रतिशत तथा सिवनी में 80.50 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे कम मतदान अनूपपुर जिले में हुआ है। यहां पर 67.70 प्रतिशत मतदान हुआ। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह ने बताया है कि 46 नगरीय निकायों में 3397 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। कुल 25 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इनमें से नगरीय निकाय खुरई में 21 और बम्हनीबंजर, बैहर, महेश्वर और थांदला में एक-एक पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। मतगणना 30 सितम्बर को सुबह 9 बजे से होगी।
