देश

मैराथन में दौड़ रहे 74 साल के शख्स की मौत, 22 साल के युवक की भी गई जान

मुंबई: रविवार को वार्षिक टाटा मुंबई मैराथन 2024 का आयोजन करवाया गया था. मैराथन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से शुरू हुई. 42 किलोमीटर के इस मैराथन में दौड़ के दौरान 74 वर्षीय एक व्यक्ति सहित दो प्रतिभागी बेहोश हो गए और उनकी मौत हो गई. इसकी जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी. पुलिस अधिकारी के अनुसार, दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले 22 लोगों को पानी की कमी की वजह और अन्य कारणों से अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मृतक प्रतिभागियों की पहचान कोलकाता के सुवरदीप बनर्जी (40) और मुंबई के राजेंद्र बोरा (74) के रूप में की गई है. अधिकारी ने बताया कि अनुभवी मैराथन धावक और सॉफ्टवेयर इंजीनियर सुवरदीप बनर्जी (40) हाजी अली जंक्शन के पास गिर गए, जबकि बोरा मरीन ड्राइव के सामने एक लोकप्रिय पिज्जा जॉइंट के करीब एक पेट्रोल पंप के पास सड़क पर गिर गए.

मौत की वजह अभी साफ नहीं
प्रतिभागी सॉफ्टवेयर इंजीनियर सुवरदीप बनर्जी (40) ने मैराथन शुरुवात वर्ली से की. दौड़ के दौरान अचानक वो गिर गए. पुलिस उन्हें तुरंत नायर अस्पताल ले गई. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बनर्जी की मौत की वजह अभी साफ नहीं हो पाया है.


दौड़ के दौरान दिल का दौरा पड़ा
वहीं मुंबई पुलिस ने बताया कि 75 वर्षीय प्रतिभागी राजेंद्र बोरा को पूरे 42 किलोमीटर की मैराथन दौड़ के दौरान दिल का दौरा पड़ा और अचानक बोरा मरीन ड्राइव के पास गिर गए, जिससे आसपास खड़े लोगों ने बॉम्बे अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने उनके मौत का कारण दिल का दौरा बताया. मुंबई पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट के तहत मामले दर्ज किए हैं और दोनों घटनाओं की जांच शुरू कर दी है.

मैराथन में इथियोपिया के धावकों का दबदबा
इस दौरान टाटा मुंबई मैराथन में इथियोपिया के धावकों का दबदबा रहा. गत चैम्पियन हेले लेमी बेरहानू ने पुरुष और अबरैश मिनसेवो ने महिला स्पर्धा खिताब अपने नाम कर लिया. वहीं पश्चिम बंगाल की श्यामली सिंह ने सभी बाधाओं को पार करते हुए रविवार को टाटा मुंबई मैराथन में कांस्य पदक जीता जबकि कुछ साल पहले उनके ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन हुआ था.

Share:

Next Post

रायबरेली की राख, मकराना का मार्बल; जानिए राम मंदिर के लिए कहां से क्या आया

Mon Jan 22 , 2024
डेस्क: अयोध्या में रामलला विराजमान हो गए हैं. कार्यक्रम शुरू होने से पहले श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव ने बताया कि राम मंदिर के लिए कौन सी चीजें कहां से आईं हैं. चंपत राय के मुताबिक राख रायबरेली के ऊंचाहार से आई है जबकि ग्रेनाइट तेलंगाना और कर्नाटक से आया है. मंदिर के […]