बड़ी खबर

आजादी के 75 साल, दिल्ली में 500 जगहों पर लहराएगा तिरंगा; हर संडे होगा राष्ट्रगान


नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है. सीएम ने कहा है कि 15 अगस्त तक दिल्ली में अलग-अलग जगह पर कुल 500 तिरंगे झंडे लग जाएंगे. केजरीवाल में कश्मीर में टारगेट किलिंग को लेकर कहा कि कश्मीर की स्थिति को लेकर पूरा देश चिंतित है. हम चाहते हैं कि केंद्र सरकार हर जरूरी कदम उठाए. कश्मीर के लोग अब बहुत बड़ी संख्या में पलायन कर रहे हैं, ये अच्छी बात नहीं है. बहुत दिनों के बाद वो एक उम्मीद के साथ गए थे.

केजरीवाल ने कहा कि तिरंगा हमारी आन-बान-शान-जान है और तिरंगे से देशभक्ति जागती है. आज़ादी के 75 साल के उपलक्ष्य में दिल्ली सरकार ने ये सोचा कि इस तरह दिल्ली को सजाया जाए कि कुछ दूरी पर तिरंगे दिखें. ऐसे में दिल्ली में 15 अगस्त तक 500 तिरंगे लग जाएँगे. हर तिरंगे पर पाँच लोगों की समिति बनायी गयी है, जो ये सुनिश्चित करेंगे फ्लैग कोड का पालन हो. हर रविवार को दस बजे समिति के लोग राष्ट्रगान गाएंगे.


केजरीवाल ने इस दौरान दो प्रस्ताव रखने का भी ऐलान किया. पहले प्रस्ताव के अनुसार, भारत माँ की सेवा भावना को घर-घर पहुंचाया जाएगा. अपने-अपने इलाके में 1000 हजार वॉलंटियर तैयार होंगे और जो ऐसा करेगा, उनके साथ मैं डिनर करूँगा. केजरीवाल ने वॉलंटियर से कहा कि वह पाँच काम करेंगे और देखेंगे कि कोई इलाक़े में भूखा ना सोए, सब बच्चे स्कूल में हों, बिना पढ़ाई के कोई ना रहे., कोई बीमार हो तो उसको इलाज और दवा मिले. कोई भी व्यक्ति बेघर ना हो, सड़कों में रहने वालों को नाइट शेल्टर में भेजो, स्ट्रीट चिल्ड्रन के लिए रेसिडेंशियल स्कूल बनाएँगे और सफाई व्यवस्था पर फोकस किया जाएगा.

Share:

Next Post

जून में भी स्‍कूल नहीं कर रहे छुट्टियां, पेरेंट्स ने की शिक्षा निदेशालय में शिकायत

Sat Jun 4 , 2022
फरीदाबाद: भारत के लगभग सभी राज्‍यों के स्‍कूलों में जून के महीने में गर्मी की छुट्टियां होती हैं. कई राज्‍यों में स्‍कूलों में छुट्टियों की घोषणा भी कर दी गई है लेकिन हरियाणा में शिक्षा निदेशालय के 26 मई के आदेश को नहीं माना जा रहा है और प्राइवेट स्‍कूल खोले जा रहे हैं. ग्रीष्मकालीन […]