इंदौर न्यूज़ (Indore News)

77 नए कोरोना मरीज और आधा दर्जन क्षेत्रों में मिले

सुदामा नगर, विजय नगर से लेकर 211 क्षेत्रों में और बढ़ गए 579 मरीज

इन्दौर। कोरोना संक्रमण शहर में कम नहीं नहीं हो रहा और 600 नए मरीज औसतन रोज ही मिल रहे हैं। क्षेत्रवार जारी सूची में 211 और क्षेत्रों में 579 मरीज और बढ़ गए हैं, जिनमें से 77 मरीज तो आधा दर्जन क्षेत्रों से और मिले, जिनमें सर्वाधिक सुदामा नगर से 23, विजय नगर से 13, सिलीकॉन सिटी से 11, तो साउथ तुकोगंज, बृज बिहार और सिद्धीपुरम तथा राजेन्द्र नगर से 10-10 मरीज बढ़ गए हैं।
इन दिनों निजी लैब में बड़ी संख्या में आरटीपीसीआर टेस्ट करवाए जा रहे हैं। शहर के संभ्रांत और पॉश इलाकों में कई परिवार संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। देर रात जारी होने वाले स्वास्थ्य बुलेटिन में हालांकि कई बार ज्यादा मरीज मिलने पर 500 से 600 के बीच ही संख्या बताई जाती है। कल भी 4822 टेस्ट में 560 पॉजिटिव बताए गए, जबकि उपचाररत मरीजों की संख्या 4638 हो गई है, जो अस्पतालों से ज्यादा होम आइसोलेशन में अपना इलाज करवा रहे हैं। मरने वालों का आंकड़ा भी बढक़र 771 तक पहुंच गया है। क्षेत्रवार जारी सूची में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 279 बताई गई है, जिनमें शहर के सभी पुराने 211 क्षेत्र शामिल हैं। सबसे अधिक सुदामा नगर, सुखलिया में ही मरीज मिल रहे हैं। 24 घंटे में सुदामा नगर में और 23 मरीज बढ़ गए, जबकि अन्य क्षेत्रों में भी 1 से लेकर अधिक संख्या में मरीज आ रहे हैं।
1088 हॉट स्पॉट में सुखलिया अभी भी नम्बर वन
शहर का एक भी ऐसा क्षेत्र नहीं बचा जहां कोरोना नहीं पहुंचा हो। यही कारण है कि पिछले कई दिनों से कोई नया क्षेत्र नजर नहीं आया और सभी 1088 क्षेत्रों में 43846 कुल पॉजिटिव मरीज हो गए हैं। नम्बर वन हॉट स्पॉट सुखलिया बना हुआ है, जहां 895 और उसके बाद सुदामा नगर, में 814, वहीं विजय नगर में 739, तो खजराना में 578 मरीज अभी तक मिल चुके हैं। नंदा नगर भी पीछे नहीं, जहां 460 मरीजों की संख्या् पहुंच गई है।

Share:

Next Post

एटीके मोहन बागान की नजरें विजयी हैट्रिक पर

Thu Dec 3 , 2020
गोवा। मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में गुरुवार रात जब यहां फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में ओडिशा एफसी के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी, तो उसकी कोशिश इस सीजन में अपनी विजयी हैट्रिक लगाने की होगी। ओडिशा एफसी इस सीजन में अभी तक एक भी मैच नहीं […]