देश

गोवा में 78.94 प्रतिशत हुआ मतदान, उत्तराखंड में 65.1 प्रतिशत मतदान

पणजी। गोवा में विधानसभा की सभी 40 सीटों (all 40 assembly seats in Goa) के लिए सोमवार को 78.94 प्रतिशत मतदान (78.94 percent polling) हुआ। गोवा के मुख्य चुनाव अधिकारी कुणाल ने बताया कि राज्य में सबसे अधिक 89.64 फीसदी मतदान सांकेलिम निर्वाचन क्षेत्र में हुआ जबकि सबसे कम 70.20 प्रतिशत मतदान दक्षिण गोवा की बेनौलिम निर्वाचन क्षेत्र में हुआ। गोवा की 40 सीटों पर किस्मत आजमा रहे 301 उम्मीदवारों का चुनावी भाग्य सोमवार को ईवीएम में बंद हो गया है। आगामी 10 मार्च को नतीजे आएंगे।


चुनाव अधिकारी ने कहा कि यह मतदान का एक संभावित प्रतिशत है, जबकि सटीक आंकड़े बाद में उपलब्ध होंगे। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सांकेलिम क्षेत्र से विधायक के रूप में एक और कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री प्रमोद ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

पणजी में दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर का दिलचस्प मुकाबला है, जो भाजपा से टिकट नहीं दिए जाने के बाद निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। यहां उनका मुकाबला मौजूदा भाजपा विधायक अतानासियो मोनसेरेट से है। वहीं गोवा में महिलाओं की सुरक्षा के लिए ‘पिंक’ बूथ बनाये गए थे। इस अवधारणा को लागू करने वाला गोवा हिमाचल प्रदेश के बाद दूसरा राज्य है। इस बार महिलाओं ने गुलाबी रंग के कपड़े पहनकर मतदान करने के साथ ही वेलेंटाइन डे भी मनाया।

उत्तराखंड
इधर, उत्तराखंड की 5वीं विधानसभा चुनाव में सोमवार को कुल 65.1 प्रतिशत मतदान हुआ है। 2017 विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार आधा फीसदी से कम वोटिंग में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसी के साथ 632 उम्मीदवारों का भाग्य आज ईवीएम में बंद हो गया।

उत्तराखंड निर्वाचन आयोग ने शाम में जारी अपने आंकड़े में परिवर्तन करते हुए कहा कि अभी तक के अपडेट के अनुसार प्रदेश में 65.1 फीसदी मतदान हुआ है। इस आंकड़ें अभी और परिवर्तन हो सकता है। आयोग ने कहा कि वह पोलिंग पार्टियों के अभिलेखों से अंतिम मिलान के बाद इसमें कुछ और बदलाव हो सकते हैं। इस तरह से देखा जाए तो पिछले चुनाव की तुलना में इस बार अधिक मतदान हुआ है। पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत 64.72 रहा था।

इस बार के चुनाव में राष्ट्रीय दल भाजपा कांग्रेस के साथ आप और स्थानीय दल यूकेडी सहित निर्दलीय उम्मीदवार अपनी किस्मत अजमा रहे हैं। मतगणना अगले महीने 10 मार्च को होगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्रः प्रधानमंत्री मोदी 19 को इंदौर में करेंगे गोवर्धन बायो-सीएनजी प्लांट का लोकार्पण

Tue Feb 15 , 2022
– व्यवस्थित और उत्साह से भरा हो प्रधानमंत्री जी का कार्यक्रम: मुख्यमंत्री चौहान भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आगामी 19 फरवरी को इंदौर में 550 टन प्रतिदिन टीपीडी क्षमता वाले गोवर्धन बायो-सीएनजी प्लांट का लोकार्पण (Govardhan Bio-CNG Plant Inaugurated) करेंगे। […]