इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर के 79 छात्र यूक्रेन में फंसे

यूक्रेन में फंसे इंदौरी छात्रों के परिजनों से मिलेगी पुलिस
सर्वाधिक छात्र महालक्ष्मी नगर के
इंदौर।  यूक्रेन (Ukraine) में फंसे भारतीय छात्रों (Indian Students) को अपने मुल्क (Country) लाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। अब तक वहां फंसे…. भारतीय छात्रों को एयर इंडिया (Air India) के विमान (Aircraft) से भारत (India) लाया गया है। अभी भी यूक्रेन (Ukraine) में कई भारतीय छात्र फंसे हैं, जिनमें इंदौर के 79 छात्र शामिल हैं, जिन्हें यहां लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इंदौर पुलिस (Indore Police) को ऐसे छात्रों की सूची मिली है। यूक्रेन (Ukraine) में पढ़ाई कर रहे छात्रों की सूची में सर्वाधिक छात्र महालक्ष्मी नगर (Mahalaxmi Nagar) इंदौर के हैं। वहीं कुछ छात्र महू के हैं। आज कुछ पुलिस अधिकारी (Police Officer) ऐसे छात्रों के घर पहुंचेंगे और उनके परिजनों से मिलकर उनके हाल जानेंगे।


तीन छात्र आज दोपहर को लौटेंगे
एसपी देहात भगवतसिंह बिरदे ने बताया कि आज दोपहर को देपालपुर (Depalpur) और महू (Mhow) के तीन छात्रों को लेकर टीम इंदौर पहुंचेगी। उनके परिजनों को उनके आने की सूचना दे दी गई है। इन छात्रों को लेकर विमान इंदौर आएगा। बताया जा रहा है कि आजपुलिस अधिकारीसुबह से ही संबंधी छात्रों के घर पहुंच रहे हैं और उनके परिजनों से मिलकर उनके हालचाल जान रहे हैं। साथ ही उन्हें भरोसा दिला रहे हैं कि उनके बच्चे सकुशल हैं।


ये हैं इंदौर के छात्र… परिजन परेशान… कोई खबर नहीं…
डीएसपी हेडक्वार्टर अजय वाजपेयी (DSP Headquarters Ajay Vapayee) के मुताबिक, पुलिस को जो सूची मिली है उसके अनुसार सुदामानगर निवासी प्रत्युष मुंदरे, अन्नपूर्णा रोड निवासी युक्ति वर्मा, हीरानगर निवासी आशुतोष गोस्वामी, एबी रोड निवासी मयंक पाटीदार, गौतमपुरा निवासी वंश राठौर, महालक्ष्मीनगर निवासी रवितेश प्रसाद, मानवता नगर निवासी रक्षित पारगी, बिजली नगर निवासी खुशी शर्मा, एयरपोर्ट रोड निवासी स्वरित जैन, सुदर्शन नगर निवासी अद्वैत पैठनकर, कबीटखेड़ी निवासी सार्थक व्यावहरे, महू निवासी नायर आदित्य किरण, बिचौली मर्दाना निवासी हिफाजत हसन, सुदामा नगर निवासी विधि व्यास, विष्णुपुरी निवासी सोनवने आर्य, साउथ तुकोगंज निवासी हैदव नीलेश, विजयनगर निवासी कुलथे सौमन्य, लवकुश निवासी गौरव तोमर, एयरपोर्ट रोड शुभम पांडे, स्मिता सिंह, विजय नगर गजानंद चौधरी, अंजनी नगर प्रणय राव, वीणा नगर आयुषी राय, तराना आकाश पटनेश्वर, नेहरू नगर की ऐश्वर्या राय, बजरंग पालिया राहुलसिंह पटेल, राऊ निधि सिंह, अभिनव वर्मा महू, एमआईजी कॉलोनी राजेश, पल्हरनगर आयुषी ठाकुर, देवांश दुबे रतलाम कोठी, सिद्धार्थ जैन वीणा नगर, शाश्वत डोडे महालक्ष्मी नगर, आयुषी सिंह सियागंज मेनरोड, राजश्री मौर्य सुखलिया, दिग्विजय अन्नपूर्णा रोड, आजाद नगर काजी मोहम्मद, मल्हारगंज आयुषी जैन, संचार नगर मानसी, बिचौली मर्दाना श्रुति सिंह सिसौदिया, कालीबिल्लौद विकास यादव, एमओजी लाइन दिव्यांशी जैन, विजय नगर आशुतोष गुप्ता, महालक्ष्मी नगर अभिषेक त्रिपाठी, अम्बाखेड़ी आसिफ खान, सुदामा नगर जेसिका बेदी, बिजासन रोड प्रतिष्ठि शर्मा, राऊ ध्रुव गुप्ता, गुलाबबाग पूर्वा लाड, देवास नाका अक्षत अग्रवाल, एमजी रोड शुभम गोयल, महू साहिल जायसवाल, महालक्ष्मी नगर कुंदन कुशवाह, मो. मेहरा मंसूरी कड़ावघाट, महू शरानिया सिंह, राऊ श्रुति जाट, सुदामा नगर अनंत बर्वे, संगम नगर मिताली शिंदे, ग्रेसी अरोड़ा, अर्जुनसिंह चौहान, खजराना सानिया खान, देपालपुर अमन वर्मा, विद्या नगर सार्थक दुबे, मांगलिया
ऋषभ श्रीवास्तव, मांगलिया वैशाली श्रीवास्तव, सुदामा नगर सौम्या दुबे, चितावद अनुरा अग्रवाल, आदित्य गुप्ता कालानी नगर, आनंदवन परिसर प्रियंका, जनता कॉलोनी वैदिका सोलंकी, लक्ष्मी मोदी, अनूप नगर अली रजा शेख, शानू गेदा, विभोर शर्मा, खातीवाला टैंक प्रिया गुलवानी, राजेंद्र नगर अंकित शर्मा, रजत यादव, देपालपुर अंकिता शर्मा और पीपल्याराव के यश कनोजिया शामिल हैं।

Share:

Next Post

IPL 2022 के बाद Teem India करेगी इस देश का दौरा; रोहित, कोहली, बुमराह जैसे दिग्गज नहीं खेलेंगे

Wed Mar 2 , 2022
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) जून में आयरलैंड का दौरा करेगी. इसमें दो टी20 मुकाबले 26 और 28 जून को मालाहाइड में खेले जाएंगे. भारतीय टीम में बड़े सितारे नहीं होंगे. इसके उलट नए चेहरों को मौका दिया जाएगा. क्रिकेट आयरलैंड (Cricket Ireland) ने पुष्टि की है कि भारतीय टीम दो टी20 […]