बड़ी खबर

सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत, 20 की हालत गंभीर

बेंगलुरु। कर्नाटक के तुमकुर जिले (Tumkur district of Karnataka) में पावागड़ा के पास बस (Bus) के पलटने से 8 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए, इनमें कुछ छात्र भी शामिल है. तुमकुर पुलिस ने घटना की पुष्टि की है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया कि ड्राइवर ने बस पर नियंत्रण खो दिया था जिसके कारण यह हादसा हुआ, बस में 60 के करीब यात्री सवार थे।


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 20 घायलों में से 8 को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.,मरने वाले और घायलों में कुछ छात्र भी शामिल हैं।

Share:

Next Post

अगले माह इंदौर से शुरू हो सकती है सिंधुदुर्ग के लिए सीधी उड़ान

Sat Mar 19 , 2022
फ्लायबिग नए विमान के आने पर नए रूट पर फ्लाइट शुरू करने की कर रही तैयारी इंदौर। इंदौर (Indore) से जल्द ही यात्रियों को महाराष्ट्र के कोंकर्ण क्षेत्र के सिंधुदुर्ग (Sindhudurg in the Konkarna region of Maharashtra) के लिए भी सीधी उड़ान (Flight) मिल सकेगी। इसके लिए फ्लायबिग एयर लाइंस तैयारी कर रही है। गोवा […]