देश

छत्रपति शिवाजी टर्मिनल-निजामुद्दीन Rajdhani Special सहित 8 ट्रेन रद्द

नई दिल्ली। रेलवे ने जलगांव यार्ड री-मॉडलिंग के लिए नान-इंटरलाकिंग कार्य (Non-interlocking work for remodeling) के चलते छत्रपति शिवाजी टर्मिनल- निजामुद्दीन राजधानी स्पेशल सहित आठ रेलगाड़ियों (Eight trains including Chhatrapati Shivaji Terminus – Nizamuddin Rajdhani Special) को 16 से 19 जुलाई के बीच रद्द कर दिया है।

उत्तर रेलवे ने बताया कि रेलवे द्वारा जलगांव-भादली तीसरी लाइन के प्रावधान के लिए जलगांव यार्ड री-मॉडलिंग के संबंध में गैर-इंटरलाकिंग कार्य करने का निर्णय लिया गया है। इसके चलते कुछ रेलगाड़ियां अस्थायी रूप से निरस्त रहेंगी।

[realpost]

रेलगाड़ी संख्या 01221 छत्रपति शिवाजी महाराज (ट) – हजरत निजामुद्दीन राजधानी स्पेशल 16 जुलाई और रेलगाड़ी संख्या 01222 हजरत निजामुद्दीन – छत्रपति शिवाजी महाराज (ट) राजधानी स्पेशल 17 जुलाई को रद्द रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 01057 छत्रपति शिवाजी महाराज (ट) – अमृतसर जं. स्पेशल 16 जुलाई और रेलगाड़ी संख्या 01058 अमृतसर जं. – छत्रपति शिवाजी महाराज (ट) स्पेशल 19 जुलाई को रद्द रहेगी।

रेलगाड़ी संख्या 02138 फिरोजपुर कैंट जं.-छत्रपति शिवाजी महाराज (ट) पंजाब मेल स्पेशल 18 जुलाई और रेलगाड़ी संख्या 02137 छत्रपति शिवाजी महाराज (ट)-फिरोजपुर कैंट जं. पंजाब मेल स्पेशल 16 जुलाई को रद्द रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 02172 हरिद्वार जं. – लोकमान्य तिलक (ट) सुपरफास्ट वातानुकूलित स्पेशल 16 जुलाई और रेलगाड़ी संख्या 02171 लोकमान्य तिलक (ट) – हरिद्वार जं. सुपरफास्ट वातानुकूलित स्पेशल 15 जुलाई को रद्द रहेगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

वडनगर स्टेशन पर सजाई गई PM Modi के पिता की चाय की दुकान

Thu Jul 15 , 2021
– मोदी 16 जुलाई को वीडियो कांफ्रेंसिंग से वडनगर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 16 जुलाई को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के उस वडनगर रेलवे स्टेशन (Vadnagar railway station of Gujarat) का उद्घाटन करेंगे जहां उनके पिता की चाय की दुकान हुआ (his father’s tea […]