उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

अब उज्जैन सहित मध्यप्रदेश वन विभाग में निजी कम्पनियाँ भी काम करेंगी

  • अब वन विभाग में भी गुजरात मॉडल , वन विभाग से पौधों के प्लांटेशन का काम छीना

उज्जैन। आखिरकार अब मध्यप्रदेश के वन विभाग में भी गुजरात मॉडल लागू करने की शुरुआत होने जा रही है । गुजरात मॉडल सिस्टम के अनुसार मध्यप्रदेश में पौधारोपण से लेकर विभागीय निर्माण कार्य अब निजी एजेंसी मतलब प्राइवेट कम्पनियां करेंगी। यानी अब उज्जैन सहित मध्यप्रदेश के जंगलों में निजी कम्पनियों की घुसपैठ होने जा रही है । यानी प्लांटेशन से लगाकर निर्माण कार्य के अधिकार
वन विभाग से ले लिए गए हैं।


मध्यप्रदेश वन विभाग में गुजराती मॉडल लागू करने की भनक वन विभाग की समितियों से लेकर वन कर्मचारियों की यूनियन सहित जिला स्तर के अधिकारियों को लग गई थी, जिसका सभी ने विरोध किया था और विरोध अभी भी जारी है। अधिकारियों के अनुसार गुजरात वन विभाग में प्राइवेट कांट्रेक्टरशिप सिस्टम कई सालों से जारी है। विरोध करने वालों का कहना था कि वन विभाग की रक्षा के लिए निजी कम्पनियों या ठेकेदारों को ठेका देना ठीक नहीं है । इससे वन विभाग का वर्किंग सिस्टम बिगड़ जाएगा, जिसका असर जंगलों की सुरक्षा से लेकर वन सम्पदा सहित वन समिति के सदस्य ग्रामीण और आदिवासियों के रोजगार पर भी पड़ेगा। इससे जंगल में निजी कम्पनियों के कर्मचारियों और वन विभाग के बीच टकराव बढऩे की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता ।

कई लोग गुजराती मॉडल के समर्थन में भी
जहां कई लोग इस गुजराती मॉडल का विरोध कर रहे हैं, वहीं कई लोग इस सिस्टम का समर्थन भी कर रहे हैं। हर साल करोड़ों पौधे लगाने के आंकड़े बताए जाते हैं, मगर जब उनकी गणना की जाती है तो लाखों पौधे गायब मिलते हैं। इसके अलावा अवैध कटाई के चलते जंगल की हजारों टन लकडिय़ां टिंबर मार्केट में पहुंच जाती हैं। वन अधिकारी-कर्मचारी, वनरक्षक की मिलीभगत के चलते जंगलों में हर साल अवैध कब्जे अथवा अतिक्रमण होते जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में 76 हजार 429 वर्गकिलोमीटर तक जंगल फैला हुआ है। इंदौर जिले में 710 वर्गकिलोमीटर जंगल है।

Share:

Next Post

गे ऐप से मिलते, अलग-अलग शहरों में करते हैं पार्टी

Mon Apr 29 , 2024
इंदौर। पुलिस ने कल गे ऐप से दोस्ती और फिर इंदौर में पार्टी करते पांच लोगों को पकड़ा था। उनका कहना है कि वे अलग-अलग शहरों के रहने वाले हैं और अलग-अलग शहरों में पार्टी करते हैं। ऐसे एक दर्जन लोगों पर पुलिस की नजर है। बताते हैं कि कई और ग्रुप भी शहर में […]