इंदौर न्यूज़ (Indore News)

84 कर्मचारी नहीं झेल पाए चुनाव की गर्मी

  • कलेक्टर की पहल… मतदानकर्मियों के लिए बनी सहारा
  • 7 की तबीयत बिगड़ी, पहुंचाना पड़ा अस्पताल, आक्सीजन लेबल गिरने और धडक़नें बढऩे की भी शिकायतें आईं

इंदौर। लोकसभा चुनाव के लिए तैनात किए गए नगर निगम के दो हजार से अधिक कर्मचारी व रिजर्व में बैठे कर्मचारियों को गर्मी की तपन ने खूब तपाया। 84 कर्मचारी चुनाव की गर्मी नहीं झेल पाए। किसी का आक्सीजन लेबल गड़बड़ाया तो कई दुर्घटनाग्रस्त होते हुए घायल भी हुए। सात कर्मचारियों की स्थिति गंभीर होने की सूरत में उन्हें एम.वाय. अस्पताल रैफर किया गया।

कलेक्टर आशीष सिंह ने कर्मचारियों को लू की तपन से बचाने के लिए जहां केरी के पने और छाछ की व्यवस्था की थी, वहीं पहली बार नेहरू स्टेडियम में पांच बिस्तरीय एयर कंडीशनर अस्पताल बनाया गया था। यहां ग्लूकोज की बाटल चढ़ाने से लेकर प्राथमिक उपचार की सभी व्यवस्थाएं की गई थीं। स्वास्थ्य विभाग ने जरूरी दवाइयां और कार्डियक अरेस्ट से बचने के लिए 108 एम्बुलेंस की तैनाती के साथ 12 डॉक्टरों की टीम परिसर में तैनात कर रखी थी। मतदान सामग्री वितरण और कल मतदान के दौरान लगभग 84 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों ने इस सुविधा का लाभ उठाया। इनमें से कई जहां एक्सीडेंट के चलते घायल हुए तो गर्मी की तपन के कारण डिहाइड्रेंट, एसिडिटी, बाडीपेन, सिरदर्द, उल्टी जैसी समस्याएं लेकर भी पहुंचे।


सात हुए गंभीर, पहुंचाया अस्पताल
गर्मी के चलते 20 से अधिक लोगों का ब्लडप्रेशर जहां हाई हुआ, वहीं सात ऐसे कर्मचारी सामने आए हैं, जिनमें से लेबर डिपार्टमेंट की स्मृति भदौरिया और संतोष पटेल को कल एम.वाय. अस्पताल रैफर करना पड़ा। आक्सीजन लेबल गिरने के कारण पुलिसकर्मी सुजीत वर्मा को एम.वाय. अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस विभाग में तैनात रंजना जाट का भी बीपी लो हो गया। चोट लगने के कारण योगेंद्रसिंह पंवार, शिखा माथुर व विजयकुमार को अस्पताल में भर्ती कराया। सामग्री वितरण के दिन जहां 48 कर्मचारियों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां आईं, वहीं कल देर रात तक 33 कर्मचारियों को दवाइयां दी गईं।

Share:

Next Post

घर से बाहर नहीं निकले कांग्रेसी, कागजों पर ही नोटा की प्लानिंग

Tue May 14 , 2024
– शहर अध्यक्ष अपने गृह विधानसभा क्षेत्र के कई पोलिंग बूथ पर पोलिंग एजेंट नहीं बैठा पाए – संगठन की निष्क्रियता के कारण ग्रामीण क्षेत्र में मतदाताओं तक नोटा पहुंचा ही नहीं पाई कांग्रेस इंदौर। नोटा को लेकर बड़ी-बड़ी बात करने वाले कांग्रेसी मतदान के दिन मैदान संभालने के बजाय घर में बैठ गए। पार्टी […]