बड़ी खबर

नर्मदापुरम्-नागपुर के बीच सुखतवा नदी का पुल ट्रॉला के भार से ढहा


नर्मदापुरम् । मध्य प्रदेश (MP) की राजधानी (Capital) भोपाल (Bhopal) को नागपुर (Nagpur) से जोड़ने वाले नर्मदापुरम् (Narmadapuram) जिले में सुखतवा नदी (Sukhatwa River) पर बना पुल (Bridge) 138 चक्के वाले ट्राला (138 wheel Trolley) के भार (Weight) को सहन नहीं कर सका (Could not Bear) और ढह गया (Collapsed) । इसके चलते नर्मदापुरम से नागपुर के बीच का सड़क संपर्क टूट गया है।


मिली जानकारी के अनुसार, 138 चक्के वाला ट्राला बैतूल-भोपाल हाईवे पर जब सुख तवा नदी के पुल से गुजर रहा था, तभी यह हादसा हो गया। इस ट्राला पर पावर ग्रिड थी जो हैदराबाद से इटारसी ले जाई जा रही थी। पुल का एक हिस्सा पूरी तरह ढह गया और ट्राला सीधे नदी में जा गिरा। नदी में अभी पानी नहीं है। इस हादसे में जनहानि की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

इटारसी के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एम.के. चौहान ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया है कि पुलिस दल मौके पर पहुंच गया है और राहत व बचाव कार्य जारी है।

इस पुल के टूटने से नर्मदापुरम का बैतूल से संपर्क टूट गया है, जिसके चलते भोपाल से बैतूल व नागपुर जाने वाला यातायात प्रभावित हो रहा है। वाहन को किस मार्ग से निकाला जाए इसके लिए यातायात को परिवर्तित मार्ग से निकालने की तैयारी है।

Share:

Next Post

सिगरेट पीने की आदत से परेशान थे ऋतिक रोशन, इस किताब की मदद से छोड़ी थी लत

Sun Apr 10 , 2022
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन इंडस्ट्री के दमदार एक्टर है। फिल्मी दुनिया में ऋतिक की अपनी एक अलग पहचान है। फिल्म कहो न प्यार से अपने फिल्मी करियर शुरुआत करने के बाद ऋतिक रोशन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और हमेशा अपनी फिल्मों के ग्राफ को और ऊपर बढ़ाया है। इसके अलावा ऋतिक ने […]