बड़ी खबर

दिल्ली में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 84 प्रतिशत मामले : सत्येंद्र जैन


नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने सोमवार को कहा कि दिसंबर 2021 के आखिरी दो दिनों में देखे गए कोविड के 84 फीसदी मामले (84 percent cases) ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron variant) के हैं। हालांकि उन्होंने जोर देकर कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है।


उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली की तीन प्रयोगशालाओं – आईएलबीएस, एलएनजेपी और एनसीडीसी से कुल जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट में से 84 प्रतिशत मामले ओमिक्रॉन वैरिएंट के पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में रविवार को 3,194 कोविड मामले दर्ज किए गए और कोविड की पॉजिटिविटी रेट 4.59 प्रतिशत हो गई है। उन्होंने कहा, “आज शाम तक लगभग 4,000 कोविड मामलों सामने आने के साथ ही पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 6.5 प्रतिशत होने की उम्मीद है।” उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार, दिल्ली में सप्ताह के भीतर ही कोविड अपने चरम पर पहुंच सकता है।

हालांकि, उन्होंने कहा कि वैश्विक रिपोर्टों के अनुसार, ओमिक्रॉन की संख्या बहुत जल्द बढ़ जाती है और यह तुरंत नीचे भी आ जाती है। इसलिए ओमिक्रॉन के लिए घबराने की जरूरत नहीं है। उछाल के बीच अस्पताल में भर्ती होने के बारे में जैन ने कहा कि अभी तक केवल 200 लोग ही अस्पतालों में भर्ती हैं।
उन्होंने कहा, “घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्क रहने और कोविड के उचित व्यवहार का पालन करने करना चाहिए। ओमिक्रॉन वैरिएंट के लिए अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता कम ही है।” उन्होंने आगे कहा, “पिछले दो वर्षों के अनुभव से पता चलता है कि हम कोविड से मास्क और उचित व्यवहार से लड़ सकते हैं.. हम इस वैरिएंट से भी लड़ेंगे।”

Share:

Next Post

NCB से हटाए गए समीर वानखेड़े, नहीं मिल सका एक्सटेंशन, अब इस विभाग में भेजे गए

Mon Jan 3 , 2022
मुंबई। एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, विभाग में बने रहने के लिए उन्हें आगे एक्सटेंशन नहीं मिला है यानी कि अब एनसीबी से उनकी विदाई हो गई है। वानखेड़े का एनसीबी में 4 महीने का एक्सटेंशन 31 दिसंबर 2021 को पूरा हो चुका है। बता दें कि समीर वानखेड़े आईआरएस […]