बड़ी खबर

मुकुल रोहतगी होंगे देश के अगले अटॉर्नी जनरल, 1 अक्‍टूबर से शुरू होगा कार्यकाल

नई दिल्ली। मुकुल रोहतगी (Mukul Rohtagi) को देश के अगले और 14वें अटॉर्नी जनरल (attorney general) के रूप में नियुक्त किया गया है। वे एक अक्तूबर से अपना दूसरा कार्यकाल शुरू करेंगे। रोहतगी केके वेणुगोपाल की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है। रोहतगी इससे पहले जून 2014 में भी अटॉर्नी जनरल के रूप में नियुक्त किए गए थे और जून 2017 तक सेवा दी थी। वेणुगोपाल (Venugopal) ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट को संकेत दिया था कि वह 30 सितंबर के बाद पद पर नहीं होंगे। इस साल जून के अंत में, एजी वेणुगोपाल का कार्यकाल तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया था। यह एक्सटेंशन 30 सितंबर को समाप्त होने वाला है।



क्या होता है अटॉर्नी जनरल का पद?
अटॉर्नी जनरल केंद्र सरकार(Central government) के लिए देश के सबसे शीर्ष कानून अधिकारी और मुख्य कानूनी सलाहकार होते हैं। जो सुप्रीम कोर्ट में महत्वपूर्ण मामलों में केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व करते हैं। अटॉर्नी जनरल सरकार का प्रथम विधि अधिकारी होता है।

Share:

Next Post

तमिलनाडु: पूर्व मंत्री के 26 ठिकानों पर छापा, AIADMK के 7 विधायक हिरासत में लिए गए

Tue Sep 13 , 2022
चेन्नई। कोयंबटूर में पूर्व मंत्री एसपी वेलुमणि (Former minister SP Velumani in Coimbatore) के ठिकानों पर DVAC यानी सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय ने छापेमारी कार्रवाई की है, डीवीएसी चेन्नई, कोयंबटूर सहित 26 स्थानों पर पूर्व राज्य मंत्री एसपी वेलुमणि (Former Minister of State SP Velumani) से जुड़े आरोपों के संबंध में तलाशी ले रहा […]