आचंलिक

जिले के तीनों विकासखण्डों में हुआ 86.11 प्रतिशत मतदान

  • त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: तृतीय चरण का मतदान हुआ शांतिपूर्ण
  • ग्यारसपुर में 85.07, लटेरी में 86.72, कुरवाई में 86.54 प्रतिशत हुआ मतदान

विदिशा। जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत तृतीय चरण का मतदान शुक्रवार को जिले के तीन विकासखण्डों में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ है। मतदान समाप्ति के पश्चात मतगणना का कार्य संबंधित मतदान केन्द्रों पर शुरू कर दिया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर भार्गव ने बताया कि तीनों विकासखण्डों का मतदाताओं का औसत 86.11 प्रतिशत मतदान हुआ है। तीनो विकासखण्डों में नियत समयावधि तक सम्पन्न हुए मतदान का प्रतिशत तदानुसार ग्यारसपुर विकासखण्ड में 85.04, लटेरी में 86.72, कुरवाई में 86.54 प्रतिशत मतदान निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हुआ है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमृता गर्ग ने मतदान समाप्ति अर्थात तीन बजे के पश्चात दी गई जानकारी में बताया है कि ग्यारसपुर विकासखण्ड में कुल 93 हजार 322 मतदाताओं में से 78 हजार 496 मतदाताओं ने मतदान किया है। जिसमें पुरूष 42 हजार 94 तथा महिला मतदाता की संख्या 36 हजार 402 शामिल हैं। लटेरी विकासखण्ड में कुल 87 हजार 494 मतदाताओं में से 75 हजार 876 मतदाताओं ने मतदान किया है जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 41 हजार 228 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 34 हजार 648 शामिल हंै। कुरवाई विकासखण्ड में कुल 10 हजार 781 मतदाताओं में से 87 हजार 219 मतदाताओं ने मतदान किया है। कुल मतदान करने वालों में पुरूष 47 हजार 223 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 39 हजार 996 शामिल है।

मतदान केंद्रों पर छांव की व्यवस्था के साथ बारिश से बचने के इंतजाम
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत विदिशा जिले में तीसरे चरण के मतदान हेतु तीनों विकासखंडों कुरवाई, लटेरी और ग्यारसपुर के विभिन्न ग्रामों में बनाए गए मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को मतदान करने के दौरान छांव की व्यवस्था हेतु टेंट लगाने का कार्य किया गया है, इसके साथ ही बारिश के मौसम को ध्यानगत रखते हुए मतदाताओं को बारिश से बचने हेतु टेंट के ऊपर तिरपाल आदि से ढंकने का कार्य किया गया।


पहली बार मतदान करने की झलकती खुशी
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन अंतर्गत तीसरे चरण के मतदान में पहली बार मतदान करने को लेकर 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं में काफी जोश नजर आया। पहली बार मतदान करने ग्यारसपुर विकासखंड के मानव ग्राम में मतदान केंद्र पहुंची प्रीति अहिरवार और राजकुमारी अहिरवार अपने मत का प्रयोग करने के बाद प्रसन्न मुद्रा में घर की और लौटीं। पहली बार अपने मत का प्रयोग करने के बाद प्रीति अहिरवार ने बताया कि मतदान करना हर एक आम नागरिक का हक होता है। इसलिए सभी को मतदान कर अपना कर्तव्य निभाना चाहिए।

जेठ ने संभाला बच्चा, बहू ने किया मतदान
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अन्तर्गत मानौरा ग्राम में मतदान को लेकर मतदाता उत्साहित ही नजर नहीं आए बल्कि मतदाताओं ने अपने मत की अहमियत को भी समझा है। मानौरा में जब आरती रघुवंशी मतदान करने के लिए मतदान केन्द्र पहुंची तो उनके छोटे से बालक धनंजय को संभालने को लेकर वह परेशान थी। इसके बाद उनके जेठ रविन्द्र रघुवंशी ने उनके बालक को संभाला और आरती ने मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया। आरती रघुवंशी ने जब तक मतदान नहीं किया तब तक उनके जेठ ने उनके बालक को संभाला। रविन्द्र रघुवंशी ने बताया कि सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए। अपने वोट की ताकत को हर आम नागरिक को समझना चाहिए।

Share:

Next Post

हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ से कॉलेज प्रबंधन को ऐतराज

Sat Jul 9 , 2022
छात्रों पर हनुमान चालीसा पढऩे का मामला गरमाया एसडीओपी ने कहा मामले का पटाक्षेप हो गया कलेक्टर को सौंपा जांच का जिम्मा आष्टा। आष्टा थाना अंतर्गत कोटरी मैं स्थित वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (वीआईटी यूनिवर्सिटी) के सात छात्रों पर हनुमान चालीसा पढऩे के कारण 5-5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। बीटेक सेकंड ईयर […]