आचंलिक

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण में सांची और औबेदुल्लागंज जनपद में हुआ मतदान

  • कलेक्टर, एसपी ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

औवेदुल्लागंज। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के तीसरे चरण में जिले की सांची तथा औबेदुल्लागंज जनपद पंचायत में सुचारू एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ। जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार सुचारू रूप से मतदान कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई थीं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद कुमार दुबे तथा पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार शहवाल ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया। सांची तथा औबेदुल्लागंज जनपद में मतदान ग्राम सरकार चुनने के लिए बेहद उत्साहित रहे। मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदाता वोट डालने के लिए पहुंचने लगे। केन्द्रों पर लंबी-लंबी कतारें होने के बाद भी मतदाताओं का उत्साह कम नहीं हुआ और उन्होंने अपनी बारी आने पर मतदान किया। चाहे युवा हों, महिला हों या पुरूष मतदाता या वृद्ध मतदाता सभी मतदान करने के लिए उत्सुक थे। अनेक वयोवृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं ने अपने परिजनों के साथ मतदान केन्द्र पहुंचकर वोट डाला।

दोपहर 03 बजे तक जनपद पंचायत सॉची तथा औबेदुल्लागंज में 74 प्रतिशत हुआ मतदान
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के तृतीय चरण में जिले की जनपद पंचायत सांची तथा औबेदुल्लागंज में दोपहर 03 बजे तक कुल 74 प्रतिशत मतदान हुआ है। इनमें 76.6 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने, 75.2 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने एवं 12.5 प्रतिशत अन्य मतदाताओं ने मतदान किया है। सांची जनपद पंचायत में दोपहर 03 बजे तक 76.3 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। इनमें 74.5 प्रतिशत महिला मतदाता तथा 78 प्रतिशत पुरुष मतदाता शामिल है। इसी प्रकार औबेदुल्लागंज जनपद में 82.8 प्रतिशत मतदान हुआ है, इनमे 81.4 प्रतिशत महिला मतदाता, 83.9 प्रतिशत पुरुष मतदाता तथा 27.3 अन्य मतदाता शामिल हैं।


वयोवृद्ध मतदाता भी मतदान करने में नहीं रहे पीछे
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में सॉची और औबेदुल्लागंज जनपद में हुए मतदान में वयोवृद्ध मतदाता भी मतदान करने में पीछे नहीं रहे। सॉची जनपद के ग्राम पग्नेश्वर में 92 वर्षीय गोपी बाई तथा 80 वर्षीय घीया बाई ने, सुनारी सलामतपुर में 90 वर्षीय मोहनबाई ने मतदान किया। इसी प्रकार औबेदुल्लागंज जनपद की ग्राम पंचायत नयापुरा सोडरपुर में 110 वर्षीय चिरोंजी बाई ने मतदान किया। उन्होंने सभी मतदाताओं से भी वोट डालने की अपील की।

पहली बार मतदान कर खुश हुए नए मतदाता
सांची तथा औबेदुल्लागंज जनपद में हुए मतदान में नए मतदाता भी मतदान करने के लिए उत्सुक रहे। सॉची जनपद के ग्राम खरबई में रोशनी तथा काजल, ग्राम सुनारी सलामतपुर में क्रांति राजपूत, अनुष्का राठौर तथा प्रतीक्षा तोमर एवं दीवानगंज में काजल सोनी, प्रियंका नायक सहित अनेक नए मतदाताओं ने पहली बार वोट डाला। पहली बार मतदान करने की खुशी नए मतदाताओं के चेहरे पर दिखाई दे रही थी। इन युवाअ मतदाताओं ने कहा कि पहली बार वोट डालकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। सभी मतदाताओं को वोट जरूर डालना चाहिए।

दिव्यांग और बीमार मतदाताओं ने किया मतदान
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तृतीय चरण में हुए मतदान में दिव्यांग और बीमार मतदाता भी वोट डालने में पीछे नहीं रहे। सांची जनपद की ग्राम पंचायत खरबई में 65 वर्षीय दिव्यांग मतदाता ईश्वर प्रसाद शर्मा भी मतदान करने पहुंचे। इसी प्रकार खरबई निवासी सिद्धार्थ मृदुल भी हाथ में फ्रेक्चर होने के उपरांत भी मतदान करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि चुनाव में एक-एक वोट महत्वपूर्ण होता है। प्रत्येक मतदाता को वोट जरूर डालना चाहिए। लोकतंत्र को सशक्त बनाने में सभी मतदाताओं का मतदान करना जरूरी होता है।

Share:

Next Post

जिले के तीनों विकासखण्डों में हुआ 86.11 प्रतिशत मतदान

Sat Jul 9 , 2022
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: तृतीय चरण का मतदान हुआ शांतिपूर्ण ग्यारसपुर में 85.07, लटेरी में 86.72, कुरवाई में 86.54 प्रतिशत हुआ मतदान विदिशा। जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत तृतीय चरण का मतदान शुक्रवार को जिले के तीन विकासखण्डों में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ है। मतदान समाप्ति के पश्चात मतगणना का कार्य संबंधित मतदान केन्द्रों […]