देश

24 घंटे में कोरोना के 8,822 नए मरीज, बीते तीन माह में एक दिन में सबसे ज्यादा केस

नई दिल्ली । भारत में कोरोना केसों  (corona cases) में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान बुधवार सुबह आठ बजे तक कोरोना वायरस (corona virus) से संक्रमित 8,882 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या 5,718 रही । वहीं, कोरोना से 15 लोगों की मौत हुई है। दैनिक संक्रमण दर 2.35 फीसदी है।

बुधवार सुबह 8 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 15 लोगों की महामारी से मौत हुई। इसे मिलाकर देश में अब तक कुल 5,24,792 मौतें हो चुकी है। मंगलवार को नए संक्रमितों की संख्या में कमी आई थी। इस दिन 6594 नए संक्रमित मिले थे, लेकिन सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 50548 हो गई थी।



पिछले कुछ दिनों की बात करें तो मंगलवार को छोड़कर देश में नए संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सोमवार को 8084 नए मरीज मिले थे। इसी दिन दैनिक संक्रमण दर भी बढ़कर चार माह बाद 3.24 फीसदी तक पहुंच गई थी। इसके पहले 11 फरवरी को संक्रमण दर 3.50 फीसदी दर्ज की गई थी, लेकिन बुधवार को घटकर 2.35 फीसदी पर आ गई।

Share:

Next Post

हमीदिया अधीक्षक डॉ. दीपक मरावी पर 52 नर्सों ने लगाया यौन शोषण का आरोप, सीएम शिवराज से की शिकायत

Wed Jun 15 , 2022
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल के सरकारी गांधी मेडिकल कॉलेज से जुड़े हमीदिया अस्पताल की 52 नर्सों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shviraj Singh Chauhan) को पत्र लिखकर अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर दीपक मरावी पर यौन दुराचार का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़ित नर्सों ने यह पत्र राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह […]