• img-fluid

    90 डायनामिक लाइटें टर्मिनल बिल्डिंग पर लगेगी, फ्लायओवर भी जगमगाया

  • December 30, 2022

    थीम आधारित लाइटिंग से राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री के आगमन पर राष्ट्रीय ध्वज की प्रतिकृति नजर आएगी, 90 फीसदी सौंदर्यीकरण व मरम्मत के कार्य पूरे
    इंदौर।  नगर निगम (Municipal Corporation) ने जहां पूरे शहर की काया पलट दी, वहीं प्राधिकरण (Authority) को सुपर कॉरिडोर (Super Corridor) और एयरपोर्ट (Airport) को चमकाने की जिम्मेदारी मिली है। प्राधिकरण के लगभग 90 फीसदी काम पूरे हो गए हैं। 5 करोड़ रुपए से अधिक की राशि एयरपोर्ट परिसर के सौंदर्यीकरण से लेकर लाइटिंग सहित अन्य व्यवस्थाओं पर खर्च हुए हैं। हालांकि यह राशि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने ही सौंपी है और बदले में प्राधिकरण को सुपर वीजन चार्ज मिलेगा। टर्मिनल बिल्डिंग पर 90 डायनामिक लाइटें भी लगाई जा रही हैं, जो थीम आधारित होगी। यानी धीरे-धीरे थीम और कलर बदलेंगे। राष्ट्रपति- प्रधानमंत्री व अन्य अति विशिष्ट महमानों के आगमन पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा की प्रतिकृति नजर आएगी। वहीं प्राधिकरण का आठ लेन का ओवरब्रिज भी खूबसूरत रोशनी से जगमगा गया।


    इंदौर विकास प्राधिकरण (Indore Development Authority) ने सुपर कॉरिडोर पर ग्रीन बेल्ट को विकसित करने, सजावटी पौधे लगाने से लेकर सडक़ पेंचवर्क के काम लगभग पूरे कर लिए हैं। अब लगातार साफ-सफाई जारी रहेगी। वहीं मेट्रो के गांधी नगर स्टेशन के कारण मुख्य कैरेजवे का एक हिस्सा भी बंद किया है और दोनों तरफ से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया। प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा के मुताबिक सुपर कॉरिडोर के आठ लेन ओवरब्रिज पर भी लाइटिंग की गई है और एयरपोर्ट की जो जिम्मेदारी मिली थी उसके भी अधिकांश काम पूरे हो गए हैं। सीईओ आरपी अहिरवार के मुताबिक एयरपोर्ट परिसर के अंदर के डामरीकरण का काम भी पूरे हो गए। वहीं डेकोरेटिव और एंटीक लुक वाली लाइटें भी लग गई हैं। वहीं अब थर्मोप्लास्ट का काम किया जाना है, जिसे 2 और 3 जनवरी को करेंगे, क्योंकि अभी जल्दी करने से सम्मेलन और समिट तक खराब हो जाएगा। वहीं एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग पर भी थीम आधारित 90 डायनामिक लाइटें लगाई जा रही है, जिसका कलर लगातार इस तरह से बदलेगा कि किसी को पता नहीं चलेगा। वहीं अतिविशिष्ट मेहमानों के साथ-साथ राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री के आगमन के वक्त तिरंगा थीम पर यह लाइट रहेगी। एयरपोर्ट परिसर में प्राधिकरण ने दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग भी बनवाई है और सजावटी पौधे भी लगा दिए हैं। शुरुआत में 5 करोड़ रुपए की राशि का आंकलन किया गया था, मगर अब यह राशि बढ़ गई है और अतिरिक्त धन राशि की मांग एयरपोर्ट अथॉरिटी से की जाएगी। इसके साथ ही पूरे सुपर कॉरिडोर पर यातायात व्यवस्थित करने की प्रक्रिया भी चल रही है। आठ लेन के ओवरब्रिज की भी रंगाई, पुताई सहित अन्य कार्य पूरे किए। वहीं लाइटिंग भी की गई।


    एक हजार ट्रैफिक मित्रों का प्रशिक्षण भी किया शुरू
    प्रवासी सम्मेलन और समिट के अवसर पर शहर में यातायात प्रबंधन बेहतर रहे इसके लिए 55 चौराहों पर एक हजार से अधिक ट्रैफिक मित्र तैनात किए जाएंगे, जिन्हें 4 सत्रों में प्रशिक्षण देने का सिलसिला कल से शुरू किया गया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि 7 से 14 जनवरी तक इन 55 चौराहों पर ये ट्रैफिक मित्र मौजूद रहेंगे। लिहाजा इन्हें यातायात प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन ट्रैफिक मित्रों को कैप, जैकेट और अन्य आवश्यक ट्रैफिक किट भी दी जाएगी और प्रयास यह किए जा रहे हैं कि आयोजन के दौरान यातायात प्रबंधन का भी उदाहरण प्रस्तुत किया जा सके।

    Share:

    PM मोदी ने बंगाल को दी वंदे भारत की सौगात, बोले- माफी चाहूंगा, निजी कारणों से नहीं आ सका

    Fri Dec 30 , 2022
    कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोलकाता में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर उसे देश को समर्पित किया। यह वंदे भारत ट्रेन एक जनवरी से बंगाल के हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी रूट तक का सफर तय करेगी। इस वंदे भारत सुपरफास्ट ट्रेन में हर तरह की आधुनिक सुविधाएं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved