देश

महाराष्ट्र में कोरोना के 90 नए मामले

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार को 90 कोरोना के नए संक्रमित मरीज (90 new corona infected patients) मिले हैं। इस दौरान कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। सूबे में वर्तमान में कोरोना के कुल 778 मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 305 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 3 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।


स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 115 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 79691111 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 7875170 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 7726576 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 147816 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 98.11 फीसदी और कोरोना से मौत का औसत 1.87 फीसदी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

जयंती विशेषः छत्रपति शिवाजी के शिल्पी समर्थ रामदास

Mon Apr 11 , 2022
– प्रवीण गुगनानी हमारे सनातनी संत केवल संत होकर तपस्या, धार्मिक अनुष्ठान, पूजा पाठ व मोक्षप्राप्ति के हेतु ही कार्य ही नहीं करते हैं अपितु समय-समय पर देश समाज की राजनीति को राजदरबार (संसद) से लेकर, समाज के चौक चौबारों तक व युद्ध की भूमि में जाकर रणभेरी बजाने तक का कार्य वे भली-भांति करते […]