मध्‍यप्रदेश

फुटपाथ पर मिले 92 साल के IIT इंजीनियर


भोपाल। प्रदेश के ग्वालियर शहर में फुटपाथ पर एक बुजुर्ग आईआईटियन फुटपाथ पर बदहाल स्थिति में मिले। ये बुजुर्ग अपनी उम्र 92 साल और आईआईटी ( IIT) कानपुर से पास आउट बता रहे हैं। इन बुजुर्ग सदस्य को उसी स्वर्ग सदन आश्रम में पनाह मिली जहां मनीष मिश्रा भी रह रहे हैं। इससे पहले ऐसे ही ठंड में ठिठुरते कचरे के ढेर में खाना ढूंढ़ते पुलिस के पूर्व निरीक्षक मनीष मिश्रा भी मिले थे।
ग्वालियर में स्वर्ग सदन आश्रम चलाने वाले युवक विकास गोस्वामी के पास किसी परिचित का फोन आया। उन्होंने बताया कि शिंदे की छावनी बस स्टैंड पर एक बुजुर्ग फुटपाथ पर पड़े हुए हैं। जब विकास अपने साथियों के साथ उनके पास पहुंचे चादर हटाया तो वो बुजुर्ग अंग्रेजी में उनसे बात करने लगे। ये सुनकर विकास थोड़ा चौंके। समझ गए कि ये कोई पढ़े-लिखे इंसान हैं। लेकिन हालात के सताए हुए हैं।
बरेली के रहने वाले आईआईटी ( IIT) पास है
उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम सुरेंद्र वशिष्ठ बताया और कहा कि वो बरेली के रहने वाले हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनका एक भतीजा है जो अभी वर्तमान में ग्वालियर के गांधीनगर इलाके में रहता है। जब उनसे धीरे-धीरे पूछताछ और बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा तो पता चला कि ये कोई और नहीं बल्कि ग्वालियर के मिशहिल स्कूल के टॉपर रहे सुरेंद्र वशिष्ठ हैं। उन्होंने आईआईटी कानपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग किया और लखनऊ के डीएवी कॉलेज से एलएलएम किया। उसके बाद दिल्ली के कनॉट प्लेस के रीगल स्थित खादी भंडार सहित कई जगह नौकरी भी की।
पूरा परिवार विदेश में
बुजुर्ग का कहना है कि उनका पूरा परिवार है। सब विदेश में रहते हैं। कभी-कभी मैं उनसे मिलने जाता हूं। कभी परिवार वाले भी उनसे मिलने आते रहते हैं। विकास ने जब सुरेंद्र के बताए गए भतीजे से संपर्क किया तो उन्होंने उनकी सारी बातें सच होने की पुष्टि की। लेकिन साथ ही ये भी कहा कि सुरेन्द्र अविवाहित हैं।

Share:

Next Post

मोदी सरकार का ऐलान : COVID-19 वैक्सीन की इस मोबाइल ऐप के जरिए होगी डिलीवरी

Wed Dec 9 , 2020
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने कोविड-19 वैक्सीन की डिलीवरी के लिए एक नया डिजिटल प्लेटफॉर्म शुरू किया गया है। इस ऐप को CO-WIN नाम दिया गया है। सरकार द्वारा किए गए ऐलान के मुताबिक इस मोबाइल ऐप पर लोग वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल वैक्सीन डेटा रिकॉर्डिग के लिए किया […]