देश

पान मसाला मामले में 46 लाख के 95 बाक्स बरामद, खरीददार गिरफ्तार

सोनीपत। पान मसाला से भरा ट्रक के मामले में एक अन्य आरोपी को कुंडली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी गुजरात के जिला आनंद के नेहरूगंज अकलाम निवासी अमित पटेल है। पुलिस ने उसकी निशानदेही से 46 लाख रुपये मूल्य का पान मसाला बरामद किया है।

कुंडली थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि 17 जुलाई को गाजियाबाद के शास्त्रीनगर की निवासी सुमिता ने बताया था कि 15 जुलाई को क्यूम, अली मोहमम्द व सलाउदीन औद्योगिक क्षेत्र कुंडली से 400 पेटी पान मसाला ट्रक मे भरकर पश्चिमी बंगाल के लिए गए थे। उन्होंने रास्ते में 1.18 करोड़़ का पान मसाला गायब कर दिया।

पुलिस ने एजाज उर्फ अज्जू, सलाउदीन उर्फ अंसारी को काबू कर ट्रक को बिच्छवाड़ा राजस्थान से बरामद कर लिया था। कासिम व साजिद को काबू किया तो उन्होंने अमित पटेल को पान मसाला बेचने स्वीकार किया था। अब उसे काबू कर 46 लाख रुपये मूल्य पान मसाला के 95 बॉक्स बरामद कर लिए गए है। उसको न्यायालय मे पेशकर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Share:

Next Post

कैबिनेट मंत्री अरविंद पाण्डेय, पिथौरागढ़ के आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा

Sat Aug 15 , 2020
धारचूला (पिथौरागढ़)। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं जनपद पिथौरागढ़ के प्रभारी मंत्री अरविंद पाण्डेय आज देर शाम पिथौरागढ़ जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्र तहसील बंगापानी के राजकीय इंटर कालेज, बरम में आपदा प्रभावितों हेतु बनाए गए राहत शिविर में पंहुचे। यहां उन्होंने राहत शिविरों का निरीक्षण करने के साथ ही आपदा प्रभावितों से मिलकर […]