
इन्दौर। पुरे शहर से चैकिंग के दौरान करीब 12 बदमाशों (gangsters) को चाकू (Knife) के साथ पकड़ा है।
संयोगितागंज थाना (Sanyogitaganj Police Station) क्षेत्र से ही 3 बदमाशों को दबोचा है। पुलिस (police) ने चिडिय़ाघर की दीवार के पास से जीतू निवासी कमल नगर, गौरव निवासी मयूर नगर को तो वहीं नवलखा बस स्टेण्ड से अभिषेक जायसवाल निवासी राम नगर मुसाखेड़ी को चाकू और सतूर के साथ दबोचा है। इसी प्रकार खजराना पुलिस ने एमजीएम स्कूल के पास खाली मैदान से इमरान को, परदेशीपुरा पुलिस ने कल्याण मील नाका कुलकर्णी भट्टा से कपिल, कोली मोहल्ला से हमीद को, बाणगंगा पुलिस ने बाणेश्वरी कुण्ड के पास से जस्सू उर्फ जसवन्त सिंह ठाकुर, नरवल कांकड़ से रितीक को तेजाजी नगर पुलिस (police) ने कैलोद फाटा बायपास रोड़ से राज उर्फ अभिषेक और पुरानी कलाली सर्विस रोड़ तेजाजी नगर से अक्षय को, एवं चन्दन नगर और बेटमा थाना क्षेत्र से क्रमश: गीता नगर मस्जिद के पास से इकरार उर्फ चंदू और जितेन्द्र राजपुत को ग्राम मेठवाड़ा शिवमंदिर के पास से चाकू के साथ पकड़ा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved