img-fluid

एक और लव जिहाद इंदौर से गायब युवती ने अकोला में दिया शादी का आवेदन

May 28, 2022

समाजजनों ने की ढुंढाई तो मालूम चला सिरपुर बांक में रहने वाला सोहेल भगाकर ले गया लडक़ी को

अब परिजनों के साथ लडक़ी को ढूंढ रहे समाजजन

 इन्दौर। शहर में लव जिहाद (love jihad) का एक और मामला सामने आया है। इंदौर से गायब एक लडक़ी के साथ वर्ग विशेष (class specific) के युवक ने औरंगाबाद (Aurangabad) में शादी के लिए कोर्ट में आवेदन दिया है। इसकी जानकारी लगते ही परिजनों के साथ समाजजन लडक़ी को ढूंढ रहे हैं। समाजजन को पता चला कि सिरपुर बांक में रहने वाला सोहेल नाम का युवक लडक़ी को बरगलाकर ले गया है और उसे कहीं अज्ञात स्थान पर रखा है।


दरअसल सर्वब्राह्मण समाज के विकास अवस्थी को समाज के ही किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि आपके समाज की लडक़ी ने अकोला में कोर्ट में शादी के लिए आवेदन दिया है और वह किसी मुस्लिम युवक से शादी करने वाली है। इस पर अवस्थी ने यह जानकारी हिंदू जागरण मंच के कन्नू मिश्रा को दी। लडक़ी का पता जनता कॉलोनी का निकला तो वहां मालूम पड़ा कि उक्त युवती के पिता का निधन हो चुका है और वह 18 साल 6 महीने की है। वह 28 अप्रैल को घर से गायब हो गई थी। जब युवती की मां को बताया गया कि युवती ने अकोला में शादी का आवेदन दे रखा है तो वह भी आश्चर्य में पड़ गई। मंच की टीम ने तहकीकात की तो मालूम चला कि सोहेल नाम का युवक उसे भगाकर ले गया है। मंच ने पुलिस को जानकारी दी, लेकिन पुलिस ने आवेदन लेकर रख लिया और कोई कार्रवाई नहीं की। लडक़ी को हम अपने स्तर पर ढूंढ रहे हैं, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। अवस्थी ने कहा कि अब इस मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को पूरी जानकारी दी जा रही है, ताकि उक्त युवती तक पहुंचकर उसे सकुशल इंदौर लाया जा सके।

Share:

  • Yamaha की इस सस्ती बाइक ने बनाया नया रिकॉर्ड, अप्रैल में हुई थी लॉन्च

    Sat May 28 , 2022
    नई दिल्ली: यामाहा की पॉपुलर बाइक MT-15 V2 ने भारत में नया रिकॉर्ड बना दिया है. इस साल अप्रैल में बाइक की बिक्री 9,228 यूनिट के आंकड़े को छू गई है. यह MT-15 V1 की सालाना बिक्री के मुकाबले में 62% ज्यादा है. इससे पहले पिछली साल 2021 में कंपनी ने इसी मॉडल की केवल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved