टेक्‍नोलॉजी

Yamaha की इस सस्ती बाइक ने बनाया नया रिकॉर्ड, अप्रैल में हुई थी लॉन्च


नई दिल्ली: यामाहा की पॉपुलर बाइक MT-15 V2 ने भारत में नया रिकॉर्ड बना दिया है. इस साल अप्रैल में बाइक की बिक्री 9,228 यूनिट के आंकड़े को छू गई है. यह MT-15 V1 की सालाना बिक्री के मुकाबले में 62% ज्यादा है. इससे पहले पिछली साल 2021 में कंपनी ने इसी मॉडल की केवल 5,692 यूनिट्स की बिक्री की थी.

Yamaha MT-15 Version 2.0 बाइक की कीमत 1.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यामाहा मोटर इंडिया ने इस साल अप्रैल में नई MT-15 V2.0 बाइक लॉन्च की थी. नए MT-15 के अलावा कंपनी ने अपनी प्रमुख 155cc सुपर स्पोर्ट मोटरसाइकिल YZF-R15M का नया वर्ल्ड GP 60वीं स्पेशल वेरिएंट भी लॉन्च किया था.

इस कीमत में बेहतरीन बाइक
Yamaha MT-15 V2 अप्रैल में लॉन्च किया गया था. कम समय में अपडेट वर्जन लोगों की बीच काफी पॉपुलर हो गया. बाइक को 4 खूबसूरत कलर ऑप्शन सियान स्टॉर्म, रेसिंग ब्लू, आइस फ्लू-वर्मिलियन और मैटेलिक ब्लैक में उतारा गया था. इन कलर के साथ स्टाइलिश ग्राफिक्स इसकी अग्रेसिव स्टाइल और स्पोर्टी लुक को और भी मजबूत बनाते हैं. लुक की बात करें तो इसमें एलईडी डीआरएल के साथ सिंगल-पॉड प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप, एग्रेसिव फ्यूल टैंक और उठा हुआ टेल-सेक्शन दिया गया है.


पावरफुल है बाइक का इंजन
यामाहा की इस बाइक में 155 सीसी का लिक्विड कूल्ड 4-स्ट्रोक एसओएचसी 4-वाल्व के साथ फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. यह इंजन 10,000 आरपीएम पर 18.4 पीएस की पीक पावर और 7,500 आरपीएम पर 14.1 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इसके अलावा बाइक में फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, सिंगल चैनल एबीएस, 140 एमएम का सुपर वाइड रियर रेडियल टायर जैसी खूबियां मिलती है.

कई एडवांस फीचर्स से लैस है बाइक
MT-15 V2 में डिजिटल एलसीडी क्लस्टर मिलता है, जो गियर शिफ्ट, गियर पोजिशन और वीवीए इंडिकेटर के साथ एक कस्टमाइजेबल एनिमेटेड टेक्स्ट दिखाता है. ब्लूटूथ वाले वाई-कनेक्ट ऐप से एलसीडी क्लस्टर में कॉल, ईमेल और एसएमएस अलर्ट के साथ स्मार्टफोन की बैटरी का स्टेटस भी दिखाई देता है. इस ऐप की खास बात ये है कि यह आपके स्मार्टफोन पर मैंटेनेंस रिकमेंडेशन, पार्किंग लोकेशन, फ्यूल कंजम्प्शन, किसी तरह की परेशानी और रैंकिंग भी दिखाता है.

Share:

Next Post

एक्टिवा सवार को कार ने मारी टक्कर, मौत

Sat May 28 , 2022
रात को बायपास पर सडक़ हादसे में एक एक्टिवा सवार की मौत हो गई। उसे एक कार चालक ने चपेट में लिया था। इंदौर। 25 साल के गुड्डू यादव निवासी ओमेक्स सिटी को घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। बताया गया कि कल वह ओमेक्स सिटी-टू के सामने से […]