img-fluid

खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहे भाजपा नेताओं की कार भेरूघाट पर ट्रक से भिड़ी… एक की मौत… चार घायल

August 03, 2022

पहले पंच, फिर उपसरपंच चुनाव में मिली जीत के बाद

इन्दौर। पंचायत चुनाव में पंच और फिर उपसरपंच पद पर जीतने के बाद बड़वाह के भाजपा नेता अपनी कार से खाटू श्याम के दर्शन करके लौट रहे थे। वे बड़वाह के नजदीक ही थे कि भेरूघाट इलाके में बाबा ढाबे के पास उनकी कार एक वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। हादसे में कार में सवार केबल कारोबारी एक युवक कपिल लश्करी की मौत हो गई, जबकि बाकी घायल है, जिनका इलाज किया जा रहा है।


बड़वाह कस्बा पंचायत से अन्नपूर्णा कॉलोनी निवासी नीलेश तिवारी की पत्नी और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सुनिल पिता मनोहर मौर्य पंचायत चुनाव में पंच निर्वाचित हुए थे। बाद में उपसरपंच के चुनाव में नीलेश की पत्नी उपसरपंच बन गईं। इसको लेकर निलेश अपने दोस्त सुनील,  केबल कारोबारी  कपिल लश्करी निवासी एरिकेशन कॉलोनी बड़वाह, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हिंमाशु पिता अशोक राठौर और अरविंद ठाकुर के साथ खाटू श्याम के दर्शन के लिए कार से गए थे। सिमरोल टीआई आरएन भदौरिया ने बताया कि वे दर्शन कर लौट रहे थे और बड़वाह पहुंचने के पहले ही बाबा के ढाबे के पास एक ट्रक को ओवरटेक करने लगे तो सामने से दूसरा ट्रक आ गया, जिससे दोनों गाडिय़ों की भिड़ंत हो गई। कार भाजपा नेता अरविंद ठाकुर चला रहे थे। बताया जा रहा है कि कपिल को गंभीर चोंटें आने के चलते उसकी मौत हो गई, जबकि कार में सवार अन्य को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इससे पहले भी भेरूघाट में बस हादसों में 6 लोगों की मौत हो चुकी थी, वहीं बाइक सवार भाई-बहन की हादसे में मारे गए थे।

तूफान और ट्रक भिड़े, 6 घायल

सिमरोल क्षेत्र में ही रात को एक अन्य हादसा भी हुआ। सिमरोल टीआई का कहना है कि बाईग्राम के पास सवारियों को ले जा रही एक तूफान ट्रक से जा भिड़ी। घटना में तूफान में सवार सवारियों को चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं टक्कर मारने वाले ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को थाने ले जाया गया। बताया जा रहा है कि तूफान गाड़ी में सवार यात्री भी कहीं देवदर्शन के लिए जा रहे थे और हादसे का शिकार हो गए। खंडवा रोड पर इन दिनों ट्रैफिक अधिक होने के चलते लगातार हादसे हो रहे हैं।

Share:

  • नैंसी पेलोसी के ताइपे पहुंचने पर बौखलाया चीन, दहशत फैलाने भेजे 21 लाड़कू विमान

    Wed Aug 3 , 2022
    वॉशिंगटन । लगातार मिल रही चीन (China) की धमकियों को नजरअंदाज करते हुए अमेरिकी (US) प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) मंगलवार रात ताइवान पहुंच गयीं। अमेरिकी सेना और ताइवानी सुरक्षा दस्ते (US Army and Taiwanese Security Squad) की मुस्तैदी के बीच पेलोसी का विमान ताइवान में उतरा तो चीन बौखला गया। चीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved