
इंदौर, विजय मोदी। चंदन नगर के ग्रीन पार्क कालोनी में अलीशा नामक युवती ने अंशुल नामक व्यक्ति पर गोली चलाने का आरोप लगाया,थाना आजाद नगर प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी के अनुसार लड़की दो लड़कों ले कर आई थी ओर पैसे के लेन देन को लेकर इनका विवाद हुआ लड़की का कहना है कि अंशु नामक व्यक्ति ने मुझे गोली मारी है,जबकि अंशु के परिवार का कहना है कि युवती अपने दो साथियो के साथ आई थी और स्वयम उसने अपने आप को गोली मार ली है।
सूत्रों का कहना है की मामला पैसे का हो सकता है क्यो की युवती का अंशु के यहां आना जाना पूर्व में रहा है,लड़की के साथ आये लड़को की भी जानकारी जुटाई जा रही है,पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टया यह जानकारी सामने आई है कि लड़की के हाथ मे ब्लेड के कुछ निशान भी है जो संदेह पैदा करते है,घायल युवती को MY अस्पताल भेजा गया है,मेडिकल रिपोर्ट व जांच करने के बाद वस्तुस्थिति पता चल पाएगी,आजाद नगर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved