img-fluid

एक ट्रक वाले ने ब्रेक लगाया, दूसरा टकराया, बेटे के सामने पिता की मौत

April 27, 2025

इन्दौर। मानपुर क्षेत्र में रफ्तार से ट्रक चला रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक मारा तो उसमें दूसरा ट्रक जा भिड़ा। इस घटना में पीछे वाले ट्रक के चालक की मौत हो गई, जबकि पास वाली सीट पर बैठे उसके बेटे को भी चोटे आई है।

मानपुर पुलिस ने बताया कि एबी रोड़ भेरूघाट ग्राम कालीकिराय में घटना हुई। यहां से गुजर रहे तमिलनाडु पासिंग ट्रक के पीछे एक राजस्थान पासिंग ट्रक भी आ रहा था। तमिलनाडु पासिंग ट्रक के चालक ने एकाएक ब्रेक लगाए तो पीछे आ रहा ट्रक उससे भिड़ गया। हादसे में पीछे वाले ट्रक के चालक बब्बू पिता फजीता खान निवासी धौलपुर जिला राजस्थान की मौत हो गई। वहीं ट्रक में सवार उसके 15 वर्षीय बेटे अरमान को चोटे आई है। घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने ट्रक में फंसे पिता-पुत्र को बाहर निकाला।


कार की टक्कर से राहगीर की मौत…
कार की टक्कर से एक राहगीर की मौत हो गई। हातोद पुलिस ने बताया कि 60 वर्षीय भारत पिता हीमसिंह के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। भारत हातोद क्षेत्र में ही शराब दुकान पर काम करता था। दुकान पर काम करने के बाद वह घर जाने लगा तो रास्ते में उसे एक कार वाले ने टक्कर मार दी। पुुलिस टक्कर मारने वाले कार चालक का पता लगा रही है। वहीं एक अन्य सडक़ हादसे में 19 वर्षीय विवेक पिता गोपाल निवासी ग्राम मांगलिया की भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शिप्रा थाना क्षेत्र में बीते दिनों उसे किसी वाहन ने टक्कर मार दी थी, तब से उसका इलाज जारी था।

Share:

  • सरवटे टू गंगवाल की चपेट में पंढरीनाथ पर बना निगम का मार्केट भी

    Sun Apr 27 , 2025
    इन्दौर। सरवटे टू गंगवाल की आधी अधूरी सडक़ें अब निगम के लिए परेशानियां बढ़ा रही है और इसी के चलते निगम अधिकारियों के साथ महापौर और क्षेत्रीय विधायकों के साथ कल इसका निरीक्षण किया और बाधाएं हटाने के लिए अफसरों से चर्चा की गई। पंढरीनाथ क्षेत्र में नगर निगम का मार्केट भी सडक़ की चपेट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved