img-fluid

चंदन नगर की सडक़ के लिए 10 दिन में होगा सर्वे

May 06, 2025

  • अगले 2 दिन में निगम जारी कर देगा सड़क़ के निर्माण का टेंडर- महापौर

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा है कि धार रोड को एयरपोर्ट रोड से जोडऩे वाले पश्चिमी रिंग रोड याने की चंदन नगर रोड के निर्माण के लिए अगले 10 दिन में सर्वे करवा लिया जाएगा। नगर निगम की स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा अगले दो-तीन दिन में इस सडक़ के निर्माण के लिए टेंडर जारी किया जा रहा है। भार्गव ने अग्निबाण से चर्चा में कहा कि धार रोड को एयरपोर्ट रोड से जोडऩे वाली सडक़ के निर्माण के लिए योजना पूरी तैयार कर ली गई है। पहले जिस स्थान पर यह सडक़ बनना थी, उस स्थान पर बहुत ज्यादा बाधाएं होने के कारण सडक़ का बनना संभव नहीं हो पा रहा था। नगर निगम द्वारा ऐसी स्थिति में वैकल्पिक मार्ग देखा गया है।

इस मार्ग को पश्चिम रिंग रोड के रूप में विकसित करने का फैसला लिया गया है। यह मार्ग धार रोड से शुरू होकर एयर पोर्ट रोड पर कालानी नगर चौराहे पर जाकर निकलेगा। इस सडक़ का निर्माण स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा कराया जाएगा। इस निर्माण के लिए नगर निगम द्वारा अपनी तैयारी शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस सडक़ का सर्वे अगले 10 दिन के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस सर्वे से यह स्पष्ट हो जाएगा कि इस सडक़ की परिधि में कौन-कौन से निर्माण आ रहे हैं। कितने मकान का कितना फीट हिस्सा तोडऩा पड़ेगा। कितने मकान पूरे तोडऩा पड़ेंगे। यह सर्वे शुरू होने के साथ ही अगले दो से तीन दिन के अंदर स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा इस सडक़ के निर्माण का टेंडर भी जारी किया जा रहा है। निगम द्वारा लगाए गए अनुमान के अनुसार इस सडक़ के निर्माण पर 25 करोड रुपए की राशि खर्च होगी।


रिंग रोड की तुलना में बहुत कम होगी चौड़ाई
अभी शहर में जो भी रिंग रोड बनी हुई है, वहां पर सडक़ की चौड़ाई 60 मीटर है। अब नगर निगम द्वारा पश्चिमी रिंग रोड के रूप में जो रोड बनाने की तैयारी की जा रही है, उसकी चौड़ाई मात्र 18 मीटर रखना प्रस्तावित किया गया है। इस तरह से देखा जाए तो अन्य रिंग रोड की तुलना में इस सडक़ की चौड़ाई एक तिहाई से भी कम है।

आधी सडक़ है बनी हुई
धार रोड से लेकर एयरपोर्ट रोड तक की इस पूरी सडक़ की लंबाई 3.5 किलोमीटर के करीब है। इसमें से आधी से ज्यादा सडक़ पहले से ही 18 मीटर की चौड़ाई में बनी हुई है। अब केवल 1.5 किलोमीटर के करीब सडक़ का निर्माण किया जाना शेष है। यह सडक़ बनाने का ही काम इस योजना में किया जाएगा।

Share:

  • ये पॉलिटिक्स है प्यारे

    Tue May 6 , 2025
    घर ऊंचा कर लो शर्माजी, पानी नहीं भरेगा कल शहर में हुई बेमौसम बारिश ने जहां आम लोगों की तकलीफें बढ़ाई, वहीं खास लोग भी इससे अछूते नहीं रहे। लोधीपुरा में भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष कैलाश शर्मा का अपने घर से पानी निकालते हुए वीडियो खूब वायरल हुआ। हर किसी ने कमेंट किया कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved